लक्ष्मी नारायण चौधरी ने स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की दी शुभकामाएं

लक्ष्मी नारायण चौधरी ने स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की दी शुभकामाएं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं मत्स्य विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है।

आज यहां जारी अपने बधाई संदेश में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देने वाले हजारों ज्ञात एवं अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि अनेक बलिदानों के बाद प्राप्त इस आजादी के अक्षुण्ण बनाये रखना इस देश के प्रत्येक नागरिक का परम कर्तव्य है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे आजादी के इस पुनीत अवसर पर देश की प्रगति समृद्धि के लिए संकल्पबद्ध होने की शपथ लें।

रक्षाबंधन का उल्लेख करते हुए मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि यह पर्व न केवल बहनों की रक्षा के लिए भाइयों को प्रेरित करता है, बल्कि सभी महिलाओं को सम्मान और उनकी रक्षा करने का भी संदेश देता है। उन्होंने प्रदेशवासियों, विशेषकर पुरूषों और युवाओं से अपील की है कि वे इस पावन अवसर पर महिलाओं का सम्मान करने और उनकी रक्षा करने की शपथ लें।

Next Story
epmty
epmty
Top