वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन में जनता करे सहयोग

वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन में जनता करे सहयोग
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज प्रयागराज मे अपने आवास पर दूरदराज से आये लोगो की समस्याएं सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को दिए समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद राजकीय उद्यान प्रयागराज में स्थानीय सहयोगियों के साथ वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेते हुए वहां पर वृक्षारोपण किया और लोगों का आह्वान किया कि वर्षा काल पौधे रोपित करने का अनुकूल समय होता है। ज्यादा से ज्यादा लोग वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने वृक्षों की महत्ता व उनके महत्व पर भी प्रकाश डाला। केशव प्रसाद मौर्य, अनिरुद्ध पटेल व चंद्रेश केसरवानी के आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दी व दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।

यातायात व्यवस्था को सुगम्य बनाए रखने हेतु प्रदेश के 12 जनपदों के 21 सड़क मार्गों पर चल रहे मरम्मत और चैड़ीकरण कार्य हेतु श्री मौर्य नेे 43 करोड़ की धनराशि निर्गत की है और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह इन्हें शीघ्र से शीघ्र व निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करें।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित व सुगम्य बनाने हेतु दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि सड़कों के निर्माण से जाम से मुक्ति मिलेगी तथा यातायात सुगम्य होगा तथा क्षेत्र व क्षेत्रवासियों का सर्वांगीण विकास होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top