मेरठ जोन पुलिस ने दो बदमाशों को पहुंचाया यमलोक

मेरठ। मेरठ जोन मे अपर पुलिस महानिदेशक आईपीएस प्रशांत कुमार की पुलिस बदमाशों की कमर तोड़ने का काम कर रही है। मेरठ जोन पुलिस ने अर्द्धशतक से ज्यादा बदमाशों को यमलोक पहुंचा चुकी है आईपीएस प्रशांत की पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को दुनिया से रिहा कर दिया। जनपद बागपत थाना दोघट क्षेत्र के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एक लाख का ईनामी अपराधी मुठभेड़ में ढेर हो गया। मुठभेड़ में अपराधी की गोली लगने से सिपाही अनुज जख्मी हो गया जिसको उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया। जबकि उसका एक साथी मौके देखकर भागने मेें कामयाब रहा है तथा जनपद सहारनपुर में थाना कोतवाली देहात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड में एक 50 हजार का ईनामी अपराधी पुलिस की बुलेट से ढेर हो गया। जिसमें पुलिस टीम के उपनिरीक्षक अमित शर्मा एवं आरक्षी 1255 विनीत कुमार घायल हुए। मृतक का एक साथी फरार होने में सफल रहा है। जिसकी तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद बागपत के दोघट थाना क्षेत्र में जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड के दौरान एक अपराधी पुलिस की बुलेट से घायल हो गया़, जिसकी पहचान विकास फोनी पुत्र ब्रह्मपाल निवासी ककडीपुर के रूप में हुई जो कि एक लाख का वांछित ईनामी है। घायल बदमाश को निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। मुठभेड़ में सिपाही अनुज पेटें गोली लगने से घायल हुआ है जबकि मृतक बदमाश का एक साथी मौके को देखकर वहां से भागने में कामयाब रहा। मृतक अपराधी विकास विद्युत विभाग के साथ डकैती, मेरठ से हत्या तथा अन्य मामलों में वांछित था। मृतक बदमाश के असारा गाँव में किसी की हत्या करने की सूचना थी। मृतक बदमाश से एक मोटर साइकिल, पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है।
बता दें कि जनपद सहारनपुर का थाना चिलकाना की पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस को चेकिंग के दौरान 2 मोटर साइकिल सवार आते दिखाई दिए जिनको पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो थाना चिलकाना पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए थाना कोतवाली देहात क्षेत्र की तरफ भागे तत्पश्चात् थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गयी। जिसमें एक बदमाश को पुलिस ने अपनी बुलेट से घायल कर दिया और मुठभेड़ में अपराधी की गोली से उप निरीक्षक अमित शर्मा एवं आरक्षी 1255 विनीत कुमार घायल हुए जिनको तत्काल ही प्राथमिक उपचार हेतु उपचार के जिला चिकित्सालय सहारनपुर भेजा गया, जहां घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया। मृतक बदमाश की शिनाख्त हफीज पुत्र कय्यूम निवासी ग्राम कुलहेड़ी थाना चरथावल मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। जबकि मृतक का एक साथी मौके को देखकर वहां से फरार होने मे कामयाब रहा, जिसकी तलाश जारी है। मृतक बदमाश हाफिज मुकीम काला गैंग का एक शातिर किस्म का अपराधी था जिसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का ईनाम घोषित था, इसके विरूद्ध मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्धनगर, मेरठ एंव सहारनपुर जिलों के कुल 2 दर्जन से ज्यादा अभियोग पंजीकृत हैं। मृतक अपराधी हाफिज के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर बरामद हुआ है।