भवनों के कर निर्धारण हेतु कराया जा रहा है जी.आई.एस. सर्वे

भवनों के कर निर्धारण हेतु कराया जा रहा है जी.आई.एस. सर्वे
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। लखनऊ नगर निगम जोन-4 के सीमा अंतर्गत आवासीय एवं अनावासीय भवनों के कर निर्धारण हेतु जी.आई.एस सर्वे किया जा रहा है। यह जानकारी निदेशक स्थानीय निकाय डॉ. काजल ने देते हुए कहा है कि सीमा के अंतर्गत आने वाले गृह कर दाता स्वाकर निर्धारण प्रपत्र ख (आवासीय भवन) एवं प्रपत्र घ (अनआवासीय भवन) भरकर जी.आई.एस सर्वे टीम एवं अपने जोन कार्यालय में उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि इससे सभी भवनों का सही- सही कर निर्धारण हो सकेगा।

डॉक्टर काजल ने बताया कि सभी प्रपत्र निदेशालय की http://localbodies.up.nic.in एवं नगर निगम लखनऊ की वेबसाइटhttp://lmc.up.nic.in पर उपलब्ध है। सभी गृह करदाता इस वेबसाइट से निर्धारित प्रपत्र को डाउनलोड कर पूर्ण रूप से भरकर समय से उपलब्ध करा दें।

Next Story
epmty
epmty
Top