महिला आयोग की अध्यक्ष ने ट्रामा सेंटर जा कर रेप पीड़िता व उसके परिजनों से भेंट की

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम तथा सदस्य सुनीता बंसल ने उन्नाव की रेप पीड़िता एवं उनके परिवारजनों के साथ रायबरेली जाते समय हुये सड़क हादसे में घायल पीड़िता एवं उसके परिवारीजनों से ट्रामा सेन्टर मेड़िकल कालेज लखनऊ पहुॅंच कर भेंट की।
विमला बाथम ने ट्रामा सेन्टर मेड़िकल कालेज के वेन्टीलेटर यूनिट इंचार्ज डाॅ. जी.पी. सिंह एवं सी.एम.एस. ट्रामा सेन्टर डाॅ. यू.बी. मिश्रा से मुलाकात कर पीड़िता का हालचाल लिया व डाक्टर की टीम को पीड़िता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने पीड़िता को देखने के बाद पीड़िता की मां व बहन से भी मुलाकात की। आयोग द्वारा उच्च स्तरीय जांच हेतु डी.जी.पी. उत्तर प्रदेश को पत्र भेजा गया है। प्रकरण में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही आयोग द्वारा करायी जायेगी।
इसके पहले विगत 29 जुलाई को अध्यक्ष के निर्देशानुसार उ.प्र. राज्य महिला आयोग की 03 सदस्यीय टीम ने ट्रामा सेन्टर जाकर घटना की जांच व पीड़िता का हालचाल लिया गया था।