प्रदेश के समस्त पंजीकृत पशुचिकित्साविद अपने पंजीकरण की सूचना उपलब्ध करायें

प्रदेश के समस्त पंजीकृत पशुचिकित्साविद अपने पंजीकरण की सूचना उपलब्ध करायें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पशुचिकित्सा परिषद के रजिस्ट्रार डा0 हरदेव सिंह यादव ने राजकीय पशुचिकित्सा परिषद के पंजीकृत समस्त पशु पशुचिकित्साविद को निर्देशित किया है कि वे अपने पंजीकरण संख्या, मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी सम्बंधी जानकारी तत्काल उपलब्ध करायें।

रजिस्ट्रार पशुचिकित्सा परिषद् ने बताया है कि उक्त वांछित सूचना भारतीय पशुचिकित्सा परिषद् नई दिल्ली को भेजा जाना है। उन्होंने बताया है कि यह सूचना हार्डकापी व साफ्ट कापी व ईमेल ragistrarupvc2016/gmail.com पर निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस सूचना को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जाये।

Next Story
epmty
epmty
Top