उत्तर प्रदेश में चालू वर्ष के लिए 13,594.87 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल आज मंगलवार को चालू वित्त वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश किया ।यह अनुपूरक बजट वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए होगा।इसका आकार 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक रहने की संभावना है। बजट का बड़ा हिस्सा पुरानी योजनाओं को रफ्तार देने के लिए आवंटित किया जायेगा ।
उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट ने आज सदन में वर्ष 2019-20 के लिए 13,594.87 करोड़ रूपये का अनुपूरक बजट पेश करते हुए राज्य लेखे के लिए 8,381.20 करोड़ तथा पूंजी लेखा के व्यय के लिए 5,213.67 करोड़ की व्यवस्था की है। वित्त विभाग के अफसरों के अनुसार ये सभी व्यय अनुमानित हैं।
वित्त विभाग के अफसरों की मानें तो अनुपूरक बजट 2019-20 के लिए किये गये प्रावधान के अनुसार नगर विकास के लिए 2,175.46 करोड़ के बजट में 175 करोड़ रूपये स्र्माट सिटी, 349 करोड़ कुम्भ मेले की व्यवस्था पर किये गये खर्च, 100 करोड़ सीवरेज व जलनिकासी तथा सूबे के सभी जिला मुख्यालयों पर पथ वे, बेंच, जिम, पेयजल, योग व बाल क्रीड़ा से युक्त पार्क आदि के लिए 60 करोड़ रूपये की मांग की गयी है। इसके साथ ही प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 2,093.98 करोड़ रूपये की मांग की गयी है जिसमें पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए 850 करोड़ रूपये, बुन्देलखण्ड़ एक्सप्रेस वे के लिए 1,150 करोड़ रूपये, गंगा एक्सप्रेस वे के लिए 15 करोड़ रूपये की मांग की गयी है। ऊर्जा विभाग के क्षेत्र में वितरण एवं उत्पादन परियोजनाओं के लिए 905.36 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही उद्योग विभाग के लिए 201500 लाख, कृषि विभाग के लिए 2900 लाख, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के लिए 2200 लाख, सिंचाई विभाग के लिए 834.84 करोड़ में से नलकूपों के विद्युत देय व अन्य के लिए 800 करोड़ रूपये, राप्ती नदी पर घाट के निर्माण के लिए 24.84 करोड़ रूपये, अयोध्या स्थित राम की पैडी की रिमाॅडलिंग के लिए 10 करोड़ की व्यवस्था की गयी है। चिकित्सा शिक्षा के लिए 8313 लाख, चिकित्सा परिवार कल्याण विभाग के लिए 5000 लाख, सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के लिए 400 लाख, प्राथमिक शिक्षा के लिए 130000 लाख, माध्यमिक शिक्षा के लिए 53622 लाख व उच्च शिक्षा के लिए 15802 लाख की व्यवस्था की गयी है।
अनुपूरक बजट में लोक निर्माण विभाग के लिए कुल आवंटित बजट 605 करोड़ में से 405 करोड़ रूपये सेतुओं व 200 करोड़ रूपये सड़कों के लिए मांगे गये हैं। पुलिस विभाग के लिए आवंटित 250 करोड़ रूपयों में 200 करोड़ रूपये नवसृजित जनपदों में पुलिस लाइन के लिए भूमि के सम्बन्ध में मांगे गये हैं। पर्यटन विभाग के लिए आंवटित कुल बजट 163 करोड़ में से 105 करोड़ पर्यटन स्थलों के विकास, मिर्जापुर में विन्ध्यवासिनी धाम के लिए 10 करोड़, सीतापुर के नैमिषारण्य धाम के लिए 10 करोड़, आगरा के मुगल म्यूजियम के लिए 20 करोड़ व अयोध्या में दीपोत्सव के लिए 6 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गयी है।
बता दें कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के मूल बजट का आकार 4 लाख 79 हजार 701 करोड़ 10 लाख रूपये का है। इसमें राजस्व लेखे का व्यय 3,63,957.04 करोड़ रूपये तथा पूंजी लेखा का व्यय 1,15,744.06 करोड़ रूपये अनुमानित है।