पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए 'एक हाजी एक पेड़' योजना लागू

पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए एक हाजी एक पेड़ योजना लागू

लखनऊ। वातावरण को प्रदूषण से बचाने एवं पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने के उद्देश्य से लखनऊ से जाने वाले सभी 14500 हज यात्रियों के लिए 'एक हाजी एक पेड़' योजना लागू की गई है।

यह जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव/कार्यपालक अधिकारी, राहुल गुप्ता ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के दिल्ली उड़ान स्थल से जाने वाले सभी 15341 हज यात्रियों के लिए भी ये योजना लागू की गई थी।

राहुल गुप्ता ने बताया कि लखनऊ व वाराणसी उड़ान स्थल से जाने वाले हज यात्रियों से अपील की गयी है कि वह हज यात्रा के लिये प्रस्थान करने से पहले अपने गृह जनपद में या किसी उपयुक्त जगह पर एक पेड़ लगाकार अपनी यात्रा का शुभारम्भ करें।

Next Story
epmty
epmty
Top