अब स्कूल टाईम में नहीं चलेंगे मदरसे

लखनऊ। शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने यूपी के मदरसों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए स्कूल टाईम में चलने वाले प्राइमरी मदरसों पर रोक लगा दी है। अब प्राइमरी मदरसे सरकारी स्कूल टाईम से पहले या बाद में ही संचालित हो सकेंगे। इसके साथ ही शिया सम्पत्ति पर संचालित मदरसों पर भी रोक लगा दी गयी हैं।
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सरकारी स्कूल में व शिया सम्पत्ति पर संचालित मदरसों पर रोक लगाने के बाद उत्तर प्रदेश में मदरसा संचालकों में हड़कम्प मच गया है। जानकारों की मानें तो सूबे में बहुत से मदरसे ऐसे हैं, जो शिया सम्पत्ति पर संचालित हो रहे हैं और उनमें पढ़ाई का समय भी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के समय से मैच करता है।
शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन वसीम रिजवी ने उक्त फैसले की घोषण करते हुए कहा है कि अगर किसी मदरसा संचालक ने इस नियम का उलंघन किया तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।
Next Story
epmty
epmty