बुजुर्ग से अभद्रता करने वाला दरोगा निलंबित, हिरासत में भी लिया
लखनऊ। सूबे के राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर में जनता के मित्र होने का दावा कर रही यूपी पुलिस के चेहरे को एक दारोगा ने बुजुर्ग को बीच सड़क पर पीटकर पैर छुआकर दागदार करने का प्रयास किया, लेकिन सूचना मिलते ही एसएसपी ने बडी कार्यवाही करते हुए आरोपी दरोगा अशोक शर्मा तुरन्त गिरफ्तार कराते हुए निलम्बित कर दिया हैं।
सूत्रों के अनुसार राजधानी लखनऊ के मानकनगर में तैनात दरोगा ने खाकी को शर्मसार करने का काम किया, लेकिन सीसीटीवी में दारोगा की उक्त हरकत रिकाॅर्ड हो गयी, जिसकी मदद से वरिष्ट पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम ने आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया। सीसीटीवी फुटेज में दारोगा अशोक शर्मा एक बुजुर्ग से बीच सड़क पर अपने पैर छुआता नजर आ रहा है। एसएसपी ने इस मामले मे कड़ी कार्यवाही करते हुए बुजुर्ग से मारपीट व पैर छुवाने वाले दरोगा को निलंबित करने के साथ ही हिरासत में लेने के निर्देश दिये थे। एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संदेश दिया है, कि वे पुलिस जनता की मित्र बनकर विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों के साथ विनम्रता के साथ पेश आये और उनके साथ कतई दुव्र्यवहार न किया जाये।