भूजल सप्ताह के चौथे दिन संग्रहालय में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। भूजल सप्ताह के अन्र्तगत आज संग्रहालय प्रांगण में ''चित्रकला प्रतियोगिता'' का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहाय सिंह बालिका इण्टर कालेज तथा सरस्वती विद्या मंदिर नरही, लखनऊ के लगभग 57 बच्चों ने प्रतिभाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा 08 से कक्षा 12 तक बच्चों ने ''जल बचायें जीवन बचायें'' विषय पर सुन्दर चित्रों को बनाया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक, उ0प्र0 संग्रहालय, डा0 ए0के0 सिंह ने किया तथा विशिष्ट अतिथि प्रो0 आर0एन0 मिश्रा, भूतपूर्व विभागाध्यक्ष प्रा0भा0ई0, जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर मौजूद रहे। निर्णायक के रूप में डाॅ0 संजीव किशोर गौतम, संकायाध्यक्ष/प्रधानाचार्य कला एवं शिल्प महाविद्यालय, लखनऊ उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों द्वारा बनायी गयी पेन्टिंग्स को निर्णायक द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार-सुश्री संध्या, सहाय सिंह बालिका इण्टर कालेज, नरही लखनऊ तथा द्वितीय स्थान-सुश्री मोना, सरस्वती विद्यालय कन्या इण्टर कालेज एवं तृतीय स्थान-सुश्री महक कश्यप, सहाय सिंह बालिका इण्टर कालेज, नरही लखनऊ तथा सांत्वना-सुश्री शीतल, सुश्री किरन गौतम, सुश्री अंजली कुमारी ने प्राप्त किये। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

मुख्य अतिथि डाॅ0 ए0के0 सिंह, निदेशक, द्वारा सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के संवर्धन हेतु बधाई दी गयी। साथ ही निदेशक महोदय ने जल बचाओ जीवन बचाओं विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यदि पर्यावरण एवं जल संचय को सुरक्षित नहीं रखा गया तो भविष्य में बहुत ही भयावह स्थिति उत्पन्न हो सकती है। अतः प्रत्येक नागरिक का मूल कर्तव्य है कि वह अपने पर्यावरण को बचाने हेतु प्रयासरत रहें।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top