सोनभद्र जा रहीं प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया, यूपी में सियासी घमासान तेज

मिर्ज़ापुर। सोनभद्र में नरसंहार के पीडितों से मिलने जा रही कांग्रेस की पूर्वांचल प्रभारी प्रियंका गांधी को आज मिर्जापुर जिला प्रशासन ने हिरासत में ले लिया।

प्रियंका गांधी कांग्रेसी नेताओं सहित धरने पर बैठी

Video

Priyanka Gandhi Press Conference

इससे पूर्व वाराणसी ट्रामा सेंटर से प्रियंका गांधी का काफिला जैसे ही मिर्ज़ापुर के रास्ते सोनभद्र रवाना हुआ उनको नारायणपुर के पास रोक दिया गया। इसके विरोध में प्रियंका कांग्रेसी नेताओं सहित मौके पर ही धरने पर बैठ गयी। लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में मची उठापटक के बीच उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के किसी शीर्ष नेता का यह पहला पूर्वांचल दौरा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी के तौर पर प्रियंका के इस नरसंहार पर सोनभद्र आगमन को सियासी हलके में उनकी सक्रियता के तौर पर भी लिया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से वाराणसी आने वाले इंडिगो एयरलाइंस के विमान से प्रियंका गांधी वाड्रा आज सुबह 9.50 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचीं। वहां प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और एयरपोर्ट से वह सीधा ट्रामा सेंटर रवाना हो गईं। वहां सोनभद्र नरसंहार में गंभीर रुप से घायलों से मिलने के बाद वह सोनभद्र में घटना स्थल पर भी रवाना हो गईं थी, लेकिन प्रियंका गांधी के काफिले को प्रशासन ने बीच में ही रोक लिया। इसके बाद प्रियंका गांधी के सड़क पर ही धरना शुरु करने की सूचना के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया।

प्रशासन ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर दोपहर लगभग 12 बजे एसडीएम चुनार ने प्रियंका गांधी को हिरासत में लेकर धरना स्थल से हटाया

पुलिस प्रशासन निषेधाज्ञा लागू होने की जानकारी देकर धरना खत्म कराने के लिए पहले तो मनाने में जुटा रहा, लेकिन मौके पर कांग्रेसियों का जमावड़ा शुुरु हो गया। प्रशासन ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर दोपहर लगभग 12 बजे एसडीएम चुनार ने प्रियंका गांधी को हिरासत में लेकर धरना स्थल से हटाया। प्रियंका गांधी को मिर्ज़ापुर जिला प्रशासन ने चुनार किला स्थित डाक बंगले में भेज दिया गया है।

सोनभद्र जिला प्रशासन ने घोरावल क्षेत्र की सीमा को सील कराया

बता देें कि सोनभद्र जिला प्रशासन ने घोरावल क्षेत्र की सीमा को सील करा दिया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार गृह विभाग उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर घोरावल क्षेत्र में भूमि पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में दस के मारे जाने व 28 के घायल होने को लेकर पूरे क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई थी।

ज्ञात हो कि घोरावल थाना क्षेत्र के सपही गांव में दो साल पहले ग्राम प्रधान यज्ञदत्त ने एक आईएएस अधिकारी से 90 बीघा जमीन खरीदी थी। उस पर कब्जे का विवाद था। यज्ञदत्त आज जमीन पर कब्जे के लिए 10-12 ट्रैक्टरों से अपने साथियों को लेकर पहुंचा था। ट्रैक्टर से जमीन जोतने के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. इस पर ग्राम प्रधान पक्ष के लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं थी, जिसमें तीन महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि 20 लोग जख्मी हो गए।

आईएएस अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी

डीजीपी ओपी सिंह की मानें तो इस मामले में ग्राम प्रधान के भतीजों गिरिजेश और विमलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पुलिस जमीन के विवाद में ग्राम प्रधान पक्ष को पहले भी पाबंद किया गया था और उनकी सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी मजिस्ट्रेट के यहां चल रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद मध्य प्रदेश पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो जमीन बेचने वाले आईएएस अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

सोनभद्र की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा

सोनभद्र की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा कि अपर मुख्य सचिव राजस्व के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 1952 से लेकर कमेठी जांच करेगी। उन्होंने सदन को बताय कि मुख्य आरोपी सहित 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सीएम ने कहा कि जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top