एडीएम आलोक कुमार ने किया वृक्षारोपण

एडीएम आलोक कुमारएडीएम आलोक कुमार

चरथावल । जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जल सरंक्षण एवं वर्षा जल संचयन हेतु मुज़फ्फरनगर जनपद के दौरे पर आए केंद्र सरकार के अधिकारियों ने एडीएम आलोक कुमार व बीडीओ चरथावल के साथ शनिवार को चरथावल विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में स्थित तालाबो व समूह द्वारा तैयार की गई नर्सरी का निरीक्षण किया ।

केंद्र सरकार के अधिकारियों ने एडीएम व बीडीओ के साथ ग्राम ज्ञाना माजरा में तालाब के किनारे वृक्षारोपण भी किया

जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन हेतु जनपद मुजफ्फरनगर पहुंचे केंद्रीय सरकार के सयुंक्त सचिव ल्यूकस एल केमसन, उप सचिव एसके वशिष्ठ,वैज्ञानिक एवं तकनीकी अधिकारी मधुकर सिंह ने एडीएम आलोक कुमार,बीडीओ चरथावल साजिद हसन के साथ चरथावल विकासखंड का दौरा किया टीम द्वारा सबसे ग्राम नगला राई में भारत स्वयं सहायता समूह की नर्सरी का अवलोकन किया नर्सरी के बारे में केंद्रीय टीम द्वारा यह जानकर प्रसन्नता व्यक्त की गई कि स्वयं सहायता समूह की नर्सरी मनरेगा योजना के अंतर्गत संचालित है तथा नर्सरी में वर्तमान में लगभग 20 हजार पौध लगभग तैयार है ।

मनरेगा योजना के अंतर्गत क्षेत्र में होने वाले पौधारोपण में नर्सरी की पौध से पौधारोपण किया जाएगा

नर्सरी संचालक समूह द्वारा बताया गया की मनरेगा योजना के अंतर्गत क्षेत्र में होने वाले पौधारोपण में नर्सरी की पौध से पौधारोपण किया जाएगा इसके पश्चात ग्राम मथुरा में वर्षा जल संचयन हेतु तालाब तथा मत्स्य पालन हेतु तालाब का अवलोकन किया इसके पश्चात राजकीय इंटर कॉलेज में वर्षा जल संचयन की कार्यविधि का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसके पश्चात टीम द्वारा ग्राम पीपलशाह में लघु सिंचाई विभाग की चेक डैम का निरीक्षण किया तथा उचित निर्देश दिए ग्राम पीपल शाह के पश्चात ग्राम ज्ञान माजरा में तालाब का अवलोकन किया तथा तालाब के अतिरिक्त जल हेतु बनाई गई जल संचयन की पद्धति को देखा तथा गांव में नल के अतिरिक्त पानी हेतु सोख्ता गड्ढा का अवलोकन किया इसके पश्चात टीम विकासखंड खंड बघरा में वर्षा जल संचयन की स्थिति को देखने के लिए प्रस्थान कर गई।

भौगोलिक स्थिति तथा जल संरक्षण हेतु मनरेगा योजना तथा ग्रामीण विकास द्वारा किए जाने वाले प्रयासों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी साजिद हसन द्वारा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति तथा जल संरक्षण हेतु मनरेगा योजना तथा ग्रामीण विकास द्वारा किए जाने वाले प्रयासों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया तथा आगामी कार्ययोजना को प्रस्तुत किया टीम ने उचित निर्देश दिए तथा वर्तमान समय में विकास खंड में कराए जा रहे कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त की टीम के साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार,परियोजना निदेशक जय सिंह यादव,अर्थ एवं संख्या अधिकारी अशोक कुमार,एआर कोऑपरेटिव भूमि संरक्षण अधिकारी,तुलसीराम प्रजापति,एक्शन जल निगम लघु सिंचाई के अधिकारी,खंड विकास अधिकारी चरथावल साजिद हसन,सहायक विकास अधिकारी पंचायत चरथावल संदीप कुमार,सचिव विजय कुमार,अनगपाल चौधरी,कंवरपाल प्रधान,पंकज,मुस्तक़ीम,मुनेश आदि उपस्थित रहे ।


Next Story
epmty
epmty
Top