कांवड मेला को अधिकारी आपसी सामंजस्य और एक दूसरे का सहयोग कर सम्पन्न करायें : रविन्द्र कुमार

बुलंदशहर । कलेक्ट्रेट के सभागार में श्रावण माह में कांवड मेले को सकुशल एवं दुर्घटनारहित आयोजित किये जाने के संबंध में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित व्यवस्थाओं से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड मेला को सभी अधिकारी आपसी सामंजस्य बनाते हुए एक दूसरे का सहयोग कर सम्पन्न करायें।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि जिन विभागों के अधिकारियों को जो कार्य सौंपा गया है उस कार्य को 15 जुलाई तक आवश्यक रूप से पूरा करें
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि जिन विभागों के अधिकारियों को जो कार्य सौंपा गया है उस कार्य को 15 जुलाई तक आवश्यक रूप से पूरा करें। उन्होंने विभागवार किये गये कार्यो का फीडबैक प्राप्त करते हुए लो0नि0वि0 के अभियन्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में कांवड मार्गो की सड़कों पर गड्ढे भर दिये जाये साथ ही सड़कों के दोनों ओर किनारों पर कटीली झाड़ियां आदि की सफाई सुनिश्चित की जाये। उन्होंने इस कार्य के लिए डीपीआरओ को भी ग्रामीण क्षेत्रों में कांवड़ मार्गो पर सफाई कराने हेतु सफाई कर्मचारियों को तैनात करने के निर्देश दिये। नगर में जल निगम द्वारा सीवर लाइन बिछाये जाने का कार्य चलने के कारण सड़क टूटी हुई है जिस पर जिलाधिकारी ने नगर की उन सड़कों को जो मन्दिर तक जाती है को अतिशीघ्र सड़कों का निर्माण सुनिश्चित किया जाये जिससे कांवड़ श्रद्धालु मन्दिरों में जलाभिषेक बिना किसी असुविधा के कर सके।
ईओ नगर पालिकाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि वह नगर में कांवड़ मार्गो एवं मन्दिरों के आस-पास विशेष सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें
ईओ नगर पालिकाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि वह नगर में कांवड़ मार्गो एवं मन्दिरों के आस-पास विशेष सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मार्गाे पर प्रकाश व्यवस्था भी आवश्यक रूप से की जाये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड मेला एक संवेदनशील मेला है अतः कांवड मार्गो एवं मन्दिरों के आस-पास के विद्युत के जर्जर तारों को तत्काल बदल दिया जाये और जो तार ढीले है उन्हें कसा जाये। साथ ही जर्जर पोलों के स्थान पर नए पोल स्थापित किये जाये। उन्होंने कहा कि कांवड मेला को बिना किसी दुर्घटना के सम्पन्न कराये जाने के जिम्मेदारी प्रशासन की है।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उपस्थित अधिकारियों को विशेष रूप से मेरठ से गुलावठी होते हुए बुलन्दशहर को आने वाले मार्ग एनएच-235 पर दोनों ओर सफाई एवं कांवड़ यात्रियों के लिए साफ-सुथरा रास्ता तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने मार्ग के दोनों ओर भांग के पौधों को भी हटाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड यात्रियों के आराम के लिए सड़कों के किनारे लगाये जाने वाले शिविरों को सड़क से निर्धारित दूरी पर लगाया जाये और शिविरों में खाने की चीजों का भी परीक्षण किया जाये जिससे किसी दुर्घटना की आशंका न हो। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के एआरएम रोडवेज को निर्देशित करते हुए कहा कि बसों के वाहन चालकों को निर्देश जारी किये जाये कि वह कांवड मार्गो पर बसों की स्पीड को नियंत्रित रखे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि बसें सड़कों पर खड़ी न करके बस स्टैण्ड पर ही खड़ी की जाये। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि वाहन चालक किसी भी दशा में नशे की हालत में वाहनों का संचालन न करें। उन्होंने कहा कि जो वाहन चालक नशे में पाया जाता है उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया
मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड मार्गो पर एम्बुलेंस गाड़ियां लगायी जाये और सीएचसी/पीएचसी पूर्णतया सक्रिय रहे जिससे अप्रिय घटना घटित होने पर तत्काल उपचार मिल सके।
गंगा घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, गोताखोर एवं संकेतक आदि की व्यवस्था जिला पंचायत को सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां उनकी नहरें कांवड़ मार्गो को पार रही है सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत को यह भी निर्देश दिये कि कांवड मेला के दिनों में जनपद में पशु पैठों का आयोजन नहीं किया जायेगा साथ ही कांवड मार्गो पर मीट के वाहनों का संचालन प्रतिबन्धित रहेगा। उन्होंने पानी, विद्युत एवं सफाई के लिए एक समन्वयक प्रत्येक क्षेत्र में तैनात करते हुए उसकी फोन नम्बर तथा परिचय पत्र जारी करने के निर्देश दिये। मन्दिर एवं घाटों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एन0 कोलांचि ने विशेष रूप से पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड मेला के दौरान छोटी से छोटी घटना को नजर अंदाज न करें
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एन0 कोलांचि ने विशेष रूप से पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड मेला के दौरान छोटी से छोटी घटना को नजर अंदाज न करें और इस मेले को सुरक्षित एवं शान्तिपूर्वक तथा दुर्घटनारहित सम्पन्न कराने में अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी एवं सीओ संयुक्त रूप से घाटों एवं मार्गो पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लें।