हज यात्रियों की सुविधा के लिए हज हाउस में स्पेशल इन्तजाम

हज यात्रियों की सुविधा के लिए हज हाउस में स्पेशल इन्तजाम
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। राजधानी लखनऊ से मुकद्दस हज यात्रा के लिए हज यात्रियों का प्रस्थान 21 जुलाई से प्रारम्भ होकर 06 अगस्त, 2019 तक जारी रहेगा। हज यात्रियों की सुविधा के लिए हज हाउस में विशेष इन्तजाम किये गये हैं। इस वर्ष लखनऊ से उड़ाने जेद्दाह जा रही है, इसलिए सभी हज यात्री एहराम में प्रस्थान करेंगे। प्रस्थान दिवस पर ही अस्थाई अस्पताल के आगे सऊदी अरब एयरलाइंस के बड़े कक्ष में सामान का वजन तथा टैगिंग की व्यवस्था होगी, सामान वहीं ले लिया जायेगा जिसे एअरलाइंस अपनी सुरक्षा में मिनी ट्रकों में एअरपोर्ट भेजेगी।

यह जानकारी आज यहां उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव/कार्यपालक अधिकारी राहुल गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक उड़ान के लिए हज यात्रियों को एयरपोर्ट ले जाने के लिए लगभग 07 यात्री बसों का प्रयोग किया जायेगा। हज हाउस में यात्रियों के खाने-पीने के लिए नवीन भवन के भूतल तथा प्रथम तल पर कैण्टीन की व्यवस्था की गयी है। खान-पान में साफ-सफाई एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जायेगा।

राहुल गुप्ता ने बताया कि हज हाउस में यात्रियों की आवश्यकता की विभिन्न सामग्रियों यथा-एहराम, लुंगी, टोपी, रुमाल, इत्र, तस्बीह, किताबें, साबुन, तेल, मंजन, सुर्मा, पर्स, बेल्ट, ताला, दातून, चप्पल, डोरी आदि खरीदने के लिए हज हाउस के दोनों किनारों पर एक-एक दुकाने उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि हज यात्रियो की सिक्योरिटी चेकिंग व कस्टम जाँच एयरपोर्ट पर ही होगी।

राहुल गुप्ता ने बताया कि हज यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए तथा यात्रा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला प्रशासन, जिला पुलिस तथा अन्य विभागों से भी सहायता ली जा रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top