जिलाधिकारी ने एमडीए के जूनियर इंजीनियरों का लाॅटरी मे माध्यम से कराया क्षेत्र आवंटित और स्वयं वितरित किये ठेकेदारेां को कार्यादेश

जिलाधिकारी ने एमडीए के जूनियर इंजीनियरों का लाॅटरी मे माध्यम से कराया क्षेत्र आवंटित और  स्वयं वितरित किये ठेकेदारेां को कार्यादेश

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय अपनी कथनी और करनी में कोई कसर नही छोड रहे है। जनपद को पारदर्शी प्रशासन देने के लिए नित नये प्रयोग व व्यवस्थाएं लागू कर रहे है। इसी कडी में आज जिलाधिकारी ने मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण पहुंच वहां कार्यरत जूनियर इंजीनियरों के लाॅटरी द्वारा क्षेत्रों का आवंटन कराया।

जिलाधिकारी ने कहा कि लाॅटरी द्वारा किये गये क्षेत्र आवंटन से पारदर्शी व्यवस्था रहेगी। इससे जे0ई0 व ठेकेदार में साठ गांठ नही हो पायेगी। उन्होने कहा कि इस व्यवस्था से सांठ गांठ पर प्रहार हुआ है

जिलाधिकारी ने क्षेत्रवार लाॅटरी में नाम लिखकर जूनियर इंजीनियरों से ही पर्चियों को उठवाया और उनसे पर्ची में लिखे क्षेत्र का नाम पूछा। लाॅटरी सिस्टम में पंकज जैन का नई मण्डी उत्तरी, योगेश शर्मा को नई मण्डी दक्षिणी, जयकरण को सिविल लाईन उत्तरी, प्रदीप गोयल को खतौली, ओम सिंह तोमर को बुढाना, विनय गर्ग को थाना कोतवाली क्षेत्र, राजीव त्यागी को सिविल लाईन दक्षिणी, अवनीश को शामली तथा हितेश गुप्ता को कांधला कैराना का क्षेत्र मिला। जिलाधिकारी ने कहा कि लाॅटरी द्वारा किये गये क्षेत्र आवंटन से पारदर्शी व्यवस्था रहेगी। इससे जे0ई0 व ठेकेदार में साठ गांठ नही हो पायेगी। उन्होने कहा कि इस व्यवस्था से सांठ गांठ पर प्रहार हुआ है।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा 64.21 लाख रूपये के विभिन्न कार्यो के 7 कार्यादेशों का वितरण जिलाधिकारी द्वारा ठेकदारों को कराया गया

जिलाधिकारी ने बताया कि जिन कार्यादेशों का वितरण किया गया है जिनमें मै0 प्रदीप गोयल को 5.47 लाख रूपये के जिला सैनिक कल्याण बोर्ड एवं पुर्नवास कार्यालय परिसर मे सडक एवं सोलर लाईट लगाने का कार्य, मै0 कपिल गुप्ता कान्ट्रे0 को 5.42 लाख रूपये के रूडकी रोड पर सेलिबे्रशन फाम्र हाउस के पास खडजे का निर्माण कार्य, मै0 योगेश कुमार को 4.53 लाख के महिला थाना परिसर में इण्टर लाॅकिंग टाइल्स व मरम्मत का कार्य, मै0 शिव कन्स0 को 14.76 लाख में मुजफ्फरनगर में विभिन्न स्थानों पर ओपन जिम स्थापन्न का कार्यादेश,मै0 कपिल गुप्ता कान्ट्रे0 को 17.14 लाख में वार्ड न 29 मे एसडी गल्र्स इण्टर काॅलिज से आर्य समाज रोड होते हुए गुरू गोविन्द पब्लिक स्कूल तक लगभग 600 मीटर लम्बाई के नाले का निर्माण, मै मोनिका कन्स0 को 9.94 लाख में शामली मे यमुना कैनाल रोड पर रिपयेरिग/पेच वर्क का कार्य तथा मै0 श्रीराम एण्टरप्राइजेज को 6.95 लाख में अलमासपुर चैराहे से ए.टू.जेड रोड तक की रिपेयर के कार्य के कार्यदेश का वितरण कराया गया। जिलाधिकारी ने ठेकेदारों से कहा कि जिस पारदर्शिता के साथ कार्यदेशेां का वितरण किया गया है उसी पारदर्शिता के साथ निर्माण कार्य समय से समपन्न होने चाहिए। निर्माण कार्यो की त्रिस्तरीय जांच कराई जायेगी। उन्होने कहा कि अगर निर्माण कार्यो में कही कोई गडबड मिली तो सम्बन्धित के विरूद्व कडी कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित से वसूली भी की जायेगी।

इस अवसर पर सचिव विकास प्राधिकरण महेन्द्र प्रसाद सहित जे0 ई0 व ठेकेदार उपस्थित थे।

Next Story
epmty
epmty
Top