नक्शा स्वीकृत ना कराने वाले मैरिज हाॅल/बैंकट हाॅल में नही कर सकेगे समारोह : जिलाधिकारी

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने कहा कि सचिव एमडीए केा निर्देश दिये गये थे कि जनपद में संचालित मैरिज हाॅल/बैंकेट हाॅलो का निरीक्षण करके यह चिन्हित किया जाये कि जिन मैरिज हाॅल/बैंकट हाॅलों का पाधिकरण से नक्शा स्वीकृत नही है, उनक विरूद्व कार्यवाही की जायेे।
समारोह करना है तो बुकिंग से पहले देख ले बैक्वेट हाॅल का एमडीए द्वारा स्वीकृत नक्शा
जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक उचित कार्यवाही नही की गई है। जिलाधिकारी ने इस पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुनः निर्देश दिये है कि जिन मैरिज हाॅल/बैंकट हाॅल का प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत नही है तथा ये बैंकट हाॅल बिना नक्शा पास कराये संचालित है ऐसे बेकेट हाॅल पर कार्यवाही की जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह सूची भी डाली जाये कि इन बैक्वेट हाॅल में कोई भी व्यक्ति विवाह समारोह आदि के लिए इन बैंकट हाॅलो की बुकिंग न कराये। यदि कोई व्यक्ति इन बैंकट हाॅलो की बुकिंग कराता है तो वह गैर कानूनी है और यह कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होेने कहा कि नक्शा सबमिट करने के पश्चात प्राधिकरण द्वारा गुण-दोष के आधार पर वैधानिकता के सम्बन्ध में निर्णय लिया जाता है तत्पश्चात ही भवन अधिकृत माना जाता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बैैंक्वेट हाॅल में पूर्व मे बुकिंग की जा चुकी है ऐसे बुकिंग करने वाले व्यक्तियों को परेशान नही किया जायेगा उनके शादी समारोह में विघ्न नही डाला जायेगा परन्तु बुकिंग और शादी समाप्त के होने के उपरान्त ऐसे चिन्हित बैक्वेट हाॅल पर कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि एमडीएम के पास नक्शों का लाॅटरी पद्वती से चिन्हाकंन कराया जायेगा तथा एक विशेष टीम गठित कर जांच कराई जायेगी। उन्होने कहा कि किसी भी स्तर पर त्रुति मिलने पर सम्बन्धित के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी।