मुजफ्फरनगर मीडिया सैंटर की नई कार्यकारिणी का गठन

मुजफ्फरनगर। मीडिया सैंटर पर आयोजित बैठक में कार्यकारिणी का गठन किया गया। मीडिया सैंटर अध्यक्ष अनिल राॅयल की अध्यक्षता में गठित कार्यकारिणी में कार्यकारी अध्यक्ष सतीश मलिक व महासचिव बिनेश पंवार और कोषाध्यक्ष अनुज मुद्दगल को चुना गया। इनके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष यादव को बनाया गया है। कार्यकारिणी में पांच उपाध्यक्ष, पांच सचिव, पांच संगठन सचिव, पांच सहसचिव और 25 सदस्य कार्यकारिणी बनाये गये।
अनिल राॅयल अध्यक्ष, बिनेंश पंवार महासचिव व अनुज मुद्दगल कोषाध्यक्ष बने
मीडिया सैंटर कार्यकारिणी में प्रेस प्रवक्ता शाहनवाज अंसारी को बनाया गया। शुक्रवार को मीडिया सेंटर मे आयोजित आम सभा मे सर्वसम्मति से कार्यकारणी की घोषणा की गई। सर्वप्रथम अनुज मुदगल द्धारा अध्यक्ष पद के लिये रायल बुलेटिन के संम्पादक वरिष्ठ पत्रकार अनिल राॅयल के नाम का प्रस्ताव रखा गया जो सदन मे ध्वनी मत से पारित कर दिया गया। इसके बाद कार्यकारणी के अन्य सदस्यों मे कार्यकारी अध्यक्ष सतीश मलिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष यादव, महासचिव बिनेश पंवार, कोषाध्यक्ष अनुज मुदगल, पांच उपाध्यक्ष पदो पर एस मुजम्मिल हुसैन डा. फल कुमार पंवार, मौ. दिलशाद, मिर्जा गुलजार बेग, खुशी कुरैशी तथा सचिव के पांच पदो पर संदीप सैनी, सुनील कुमार वर्मा, धर्मेन्द्र बिल्लू, प्रवेश मलिक, अमरीश बालियान, संगठन सचिव के पांच पदो पर डा. सुरेन्द्र रघुवंशी, राधेश्याम वर्मा, अंकित मित्तल, अभिषेक बेनीवाल, अंकुर चौहान, सहसचिव पदो पर कमल बख्शी, आरिफ शीश महली, रविन्द्र सिंह, जिया अब्बास जैदी, योगेश त्यागी, प्रेस प्रवक्ता मौ. शाहनवाज अंसारी चुने गये।
शीघ्र ही भव्य कार्यक्रम आयोजित कर नई कार्यकारणी को दिलाई जायेगी शपथ
कार्यकारिणी सदस्य के रूप मे सूरज प्रकाश मलिक, अरशद राही, संदीप बंसल, नफीस राव, डा. आरके सिंह, डा. प्रवीन कुमार, नरेश विश्वकर्मा, रामकुमार बालियान, विनीत कुमार शर्मा, मुकुल दुआ, राशिद खान; कपिल कुमार, तबरेज खान, पवन अग्रवाल, संजीव भारती, आरिफ थानवी, कपिल कुमार, मौ. औसाफ, तंजीम आमिर, संजय धीमान, कृष्णकांत, शमशेर खां, अर्पित पंवार, अमित कुमार, सलाउददीन अब्बासी को चुना गया।
कार्यकारणी गठन से पहले सदन मे सदस्यो की सूची को अनुमोदन कराया गया जबकि कोषाध्यक्ष अनुज मुद्दगल द्वारा आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। कार्यकारणी की घोषणा के बाद नवनिवार्चित अध्यक्ष एव सभी पदाधिकारियो का फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया गया।
अध्यक्ष अनिल रायल ने कहा कि वह सदैव पत्रकार हित मे कार्य करने के अपने संकल्प पर कायम रहेंगे
इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल रायल ने कहा कि वह सदैव पत्रकार हित मे कार्य करने के अपने संकल्प पर कायम रहेंगे उन्होने सभी सदस्यो से आहवान किया कि पत्रकारिता की गरिमा को बनाये रखे। नवनिवार्चित महासचिव बिनेश पंवार ने कहा कि मीडिया सेन्टर के सभी सदस्यो को शीघ्र ही आई कार्ड एवम एक्सीडेंटल पोलिसी दे दी जायेगी तथा शीघ्र ही एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर नई कार्यकारणी को शपथ दिलाई जायेगी। बैठक के दौरान महताब अली, विनोद छाबडा, मौ. नौशाद, अनमोल जैन, कुलदीप त्यागी, जोनी शर्मा, अशोक वशिष्ठ, ब्रजपाल त्यागी, शुजा जैदी, मौ. नौशाद खान, सतेन्द्र उज्जवल, अवनीश कुमार, राजू सिंह, गुलजार मंसूरी, नसीम सैफी, गौरव चैटाला, वाशुदेव सैनी, पंकज चैहान, नवनीत शर्मा, अक्षय ठाकुर, जितेंद्र त्यागी, राजकुमार सैनी, ब्रहम प्रकाश शर्मा, राजू धीमान, राव अहसान, इकरार फरीदी, दीपक शर्मा, योगेश त्यागी, शमीम सैफी व वसीम अहमद समेत विभिन्न इलैक्ट्रानिक चैनलों, समाचार पत्रों से जुडे मीडियाकर्मी तथा पत्रकार मौजूद रहे।