जिलाधिकारी ने आदेश बालियान मुठभेड जांच एसडीएम जानसठ को सौपी

जिलाधिकारी ने आदेश बालियान मुठभेड जांच एसडीएम जानसठ को सौपी
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। उप जिला मजिस्ट्रेट जानसठ अजय कुमार अम्बष्ट ने बताया कि 24 जून 2019 की रात्रि में थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस एंव बदमाशो के मध्य हुई मुठभेड में आदेश बालियान पुत्र ब्रहमपाल निवासी ग्राम भौराखुर्द थाना भौंराकलां जनपद मुजफ्फरनगर मारा गया था।

उन्होने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा आदेश बालियान पुत्र ब्रहमपाल निवासी ग्राम भौराखुर्द की दिनांक 24.06.2019 को थाना पुलिस मीरापुर से मुठभेड के दौरान हुई मृत्यु एंव उसके कारणो की मजिस्ट्रीय जाॅच उप जिला मजिस्टेªट जानसठ के द्वारा की जा रही है। उन्होने कहा कि जिस किसी भी व्यक्ति, कर्मचारी, अधिकारी या संस्था को इस सम्बंध में कुछ कहना हो या लिखित में कोई साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह उप जिला मजिस्टेªट-जानसठ के कार्यालय में दिनांक 12 जुलाई 2019 को अपरान्ह 3.00 बजे तक उपस्थित आकर प्रस्तुत कर सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top