छात्रवृति योजना के तहत आनलाइन प्रक्रियात्मक कार्यवाही हेतु समय सारणी जारी

छात्रवृति योजना के तहत आनलाइन प्रक्रियात्मक कार्यवाही हेतु समय सारणी जारी
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। निदेशक समाज कल्याण विभाग जगदीश प्रसाद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत (कक्षा 9-10) कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लाक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति आनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु आनलाइन प्रक्रियात्मक कार्यवाही के लिए समय सारिणी जारी कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिये आनलाइन आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना, जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थायें) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर, अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित कराने हेतु 15 जुलाई 2019 तक की तिथि निर्धारित की गई है, सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनकी अधिकारिता में आने वाले समस्त शिक्षण संस्थानों में स्वीकृत सीटो की संख्या एवं पाठ्यक्रम आदि की प्रमाणिकता को शत-प्रतिशत ऑनलाइन सत्यापित कराने हेतु 16 जुलाई 2019 से 16 अगस्त 2019 तक, छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने हेतु 01 जुलाई से 10 अगस्त 2019 तक निर्धारित किया गया हैं।

निदेशक ने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी समस्त वांछितों सहित शिक्षण संस्था में जमा कराने हेतु आवेदन पत्र भरने के 06 दिन के अन्दर, विलम्बतम 16 अगस्त 2019 तक, छात्र एवं छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं अभिलेखों से छात्र एवं छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना, आॅनलाईन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित करने हेतु 02 जुलाई से तक 22 अगस्त 2019 तक, छात्र द्वारा आवेदन पत्र नवीनीकरण (त्मदमूंस) न करने का कारण संस्था द्वारा आनलाइन छात्र के सम्मुख अंकित किया जाना एवं जिलाधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा टीम बनाकर संस्था एवं छात्रों का भौतिक सत्यापन कराने हेतु 01 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2019 तक, सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 9-10 हेतु) द्वारा वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या आदि की प्रमाणिकता को आॅनलाईन सत्यापित करने हेतु 30 अगस्त 2019 तक, च्थ्डै साफ्टवेयर से सत्यापनोपरान्त डाटा वापस प्राप्त किया जाना, आवेदन पत्र में अंकित आधार नम्बर का मिलान किया जाना एवं एन0आई0सी0 की राज्य इकाई में निर्धारित विभिन्न बिन्दुओं पर परीक्षण करने हेतु 23 अगस्त से 02 सितम्बर 2019 तक, जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा शुद्ध डाटा के सम्बन्ध में निर्णय लिया जाना एवं छात्रों को छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति स्वीकृत करना तथा जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से शुद्ध एवं स्वीकृत डाटा लाॅक करने हेतु, 03 सितम्बर से 12 सितम्बर 2019 तक निर्धारित की गयी है।

निदेशक समाज कल्याण ने बताया कि जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लाॅक डाटा के आधार पर नवीनीकरण (त्मदमूंस) के सही छात्रों का एन0आई0सी0 की राज्य ईकाई से मांग सृजित करने हेतु 15 सितम्बर, 2019 तक, जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लाॅक डाटा के आधार पर नवीनीकरण के सही छात्रों को कोषागार के ई-पेमेण्ट (म.चंलउमदज) के तहत च्थ्डै प्रणाली के माध्यम से छात्र-छात्राओं के बचत बैंक खातों में सीधे धनराशि अन्तरित करने हेतु 20 सितम्बर 2019 तक, प्रत्येक जनपद में छात्रवृत्ति वितरण दिवस समारोह एवं कार्यक्रम आयोजन हेतु 02 अक्टूबर 2019 तक निर्धारित किया गया है।

निदेशक समाज कल्याण ने बताया कि कक्षा 9-10 के अवशेष नवीन (थ्तमेी) तथा नवीनीकरण (त्मदमूंस) के छात्र-छात्राओं हेतु ऑनलाइन आवेदन कार्य के लिए 01 जुलाई से 10 सितम्बर 2019 तक, ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी छात्र-छात्राओं द्वारा वांछितों सहित शिक्षण संस्था में जमा करने हेतु आवेदन पत्र भरने के 07 दिन के अन्दर, विलम्बतम 17 सितम्बर 2019 तक, छात्र-छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं अभिलेखों से छात्र-छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित करने के लिए 02 जुलाई से 24 सितम्बर 2019 तक, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा संस्था की मान्यता, वास्तविक छात्र संख्या आदि की प्रमाणिकता को ऑनलाइन सत्यापित करने के लिए 30 सितम्बर 2019 तक, च्थ्डै साफ्टवेयर से सत्यापनोपरान्त डाटा वापस प्राप्त किया जाना, आवेदन पत्र में अंकित आधार नम्बर को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ;UIDAI) से सत्यापन किया जाना एवं एन0आई0सी0 की राज्य इकाई में निर्धारित विभिन्न बिन्दुओं पर परीक्षण करने हेतु 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2019 तक, सन्देहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र के लागिन पर प्रदर्शित किया जाना एवं आनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक करने के लिए 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2019 तक निर्धारित की गई है।

निदेशक समाज कल्याण ने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा ;UIDAI) आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करके हार्डकापी समस्त वांछितों सहित शिक्षण संस्था में जमा करने हेतु आवेदन पत्र भरने के पश्चात् विलम्बतम 31 अक्टूबर 2019 तक, त्रुटियों को ठीक करके छात्र द्वारा जमा किये गये आवेदन पत्रों का शिक्षण संस्थान द्वारा अभिलेखों से मिलान करके आॅनलाईन सत्यापित एवं अग्रसारित करने हेतु 17 अक्टूबर से 03 नवम्बर 2019 तक, छात्र द्वारा सही किये गये सन्देहास्पद डाटा को एन0आई0सी0 की राज्य इकाई में विभिन्न बिन्दुओं पर पुनः परीक्षण करने के लिए 04 नवम्बर से 10 नवम्बर 2019 तक, जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा सन्देहास्पद एवं शुद्ध डाटा के सम्बन्ध में निर्णय लिया जाना, पात्र छात्रों की छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति स्वीकृत करना तथा जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से डाटा लाॅक करने के लिए 25 नवम्बर 2019 तक, जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लाॅक डाटा के आधार पर एन0आई0सी0 की राज्य इकाई से माॅंग सृजित करने के लिए 05 दिसम्बर 2019 तक, जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लाॅक डाटा के आधार पर कोषागार के ई-पेमेण्ट (म.चंलउमदज) के तहत च्थ्डै प्रणाली के माध्यम से छात्र-छात्राओं के बचत बैंक खातों में सीधे धनराशि अन्तरित किये जाने हेतु 15 दिसम्बर 2019 तक निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए समय सारिणी http://scholarship.up.nic.in पर उपलब्ध है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top