भोपा में दुकानदार के घर से चोरों ने की चोरी

भोपा। ग्राम सीकरी में दुकानदार के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है । पीडित ने तहरीर देकर पुलिस से चोरी के सामान की बरामदगी की गुहार लगाई है।
गौरतलब है कि थाना भोपा क्षेत्र के ग्राम सीकरी निवासी मुनेश प्रजापति गांव में ही किरयाना की दुकान करता है। मुनेश प्रजापति ने बताया कि शुक्रवार रात उसकी पत्नी मकान की छत पर सो रही थी। घर के निचले भाग में आहट होने पर उसकी पत्नी शकुन्तला ने चोर को घर थाना भोपा क्षेत्र के ग्राम सीकरी निवासी मुनेश प्रजापति गांव में ही किरयाना की दुकान करता है। मुनेश प्रजापति ने बताया कि शुक्रवार रात उसकी पत्नी मकान की छत पर सो रही थी। घर के निचले भाग में आहट होने पर उसकी पत्नी शकुन्तला ने चोर को घर से निकलते देखा। नीचे आकर शकुन्तला ने कमरे का ताला टूटा पाया तथा अलमारी से चांदी के आभूषण व पांच हजार की नगदी को गायब पाया। दिन निकलने पर जब शकुन्तला ने छत के ऊपर अपनी चारपाई को देखा तो उसमें साडी बंधी हुई थी, चोरों ने शकुन्तला को बांधने का प्रयास भी किया था, लेकिन चारपाई पर मच्छरदानी लगी होने के कारण चोर शकुंतला को बांधने में नाकाम रहे। चोरों ने कमरे में रखा सामान को खुर्दबुर्द कर प्रत्येक जगह की तलाशी ली।