चैयरमेन ने किया सड़क का उदघाटन

मुज़फ्फरनगर। आज नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने वार्ड 16 रामपुरी में एक सड़क का उद्घाटन किया। जिस सड़क के बनने से मोहल्ले वासियों को बड़ी राहत मिलेगी। रामपुरी के लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष का आभार जताया। शहर में उनके द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की तथा उनके समर्थन में नारे लगाए।
इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने वार्ड संख्या 10 में आरसीसी और नालियों का उद्घाटन भी किया गया। वार्ड वासियों को हर सहयोग देने का भरोसा दिया गया। इस अवसर पर अंजू अग्रवाल ने कहा कि अगर आप की कोई भी समस्या हो, तो आप बेझिझक होकर मुझे बताएं उसका समाधान किया जायेगा। अंजू अग्रवाल द्वारा अहिल्या बाई चौक का निरीक्षण भी किया गया। उपस्थित ठेकेदार को दिशा निर्देश भी दिए गए। अंजू अग्रवाल कंपनी बाग का निरीक्षण करने पहुंची और वहां के लिपिक दुष्यंत को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहां पर लीची एवं आम के कंपनी बाग का भी निरीक्षण किया गया ।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, सभासद संगीता, बाबू मुकेश लिपिक, अशोक ढींगरा, विजेंद्र सिंह, संजय गुप्ता, दुष्यंत मनोज कुमार संबंधित ठेकेदार एवं वार्ड वासी मौजूद रहे।