अनुपमा जयसवाल अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में हुईं सम्मिलित

लखनऊ। उ0प्र0 की बेसिक शिक्षा तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज यहां गोमती नगर विजयन्त खण्ड स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुईं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जायसवाल ने देश एवं प्रदेश वासियांे को योग दिवस की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि योग हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए अति अहम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों में फलस्वरूप संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 11 दिसम्बर 2014 को एक प्रस्ताव स्वीकार कर 21 जनू को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर योग के अनेकों लाभो के बारे में पूरी दुनिया में जागरूकता फैलाना है।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने कहा कि सभी लोग अपने व्यस्तम समय में से कुछ समय निकालकर आसन एवं प्राणायाम अवश्य करें। योग से हमारे जीवन में नई ऊर्जा एवं स्फूर्ति का संचार होता है। उन्होंने कहा कि योग हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है और पंचभूतों की इस शरीर को प्रकृति से जुड़ना सिखाता है।
इस अवसर पर लखनऊ बी0के0टी0 के विधायक अविनाश द्विवेदी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे एवं योगाभ्यास किया।