टूटे हाथ पैर वाली दुल्हन के साथ दूल्हे ने अस्पताल में रचाई शादी- अब हो रही..

नई दिल्ली। धूमधाम के साथ आयोजित किए गए शादी समारोह में दूल्हे के साथ सात फेरे लेने से पहले ही दुल्हन सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गई। अस्पताल ले जाई गई दुल्हन के जब हाथ पैर टूटे मिले तो दुल्हे ने अस्पताल में ही घायल हुई दुल्हन के साथ शादी रचाई। अब दूल्हे की इस दरियादिली की मुक्त कंठ से चहु और तारीफ हो रही है।
दरअसल राजस्थान के कोटा शहर के रावतभाटा की रहने वाली मधु राठौर का शादी समारोह आयोजित किया गया था। रामगंजमंडी के पंकज राठौर मधु के साथ शादी के सात फेरे लेने के लिए बारात लेकर पहुंचा था।
दोनों घरों में खुशियों का माहौल था और दोनों ही स्थानों पर शादी की तैयारियां चल रही थी। लेकिन शादी से पहले ही मधु सीढ़ियों से गिर गई और घायल हो गई। इस हादसे में मधु के हाथ पैर टूट गए और उसके सिर में भी गंभीर चोट आई। घायल मधु के परिवार वालों ने उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया।
परिवार वालों को इस बात का डर था कि अब मधु की शादी कैसे होगी। इस हादसे की जानकारी जब पंकज राठौर को मिली तो उसने हॉस्पिटल में ही शादी करने की इच्छा जताई। इसके बाद दोनों के परिवार वालों ने यह तय किया कि उनकी शादी अस्पताल में ही कराई जाएगी। दूल्हे के एक रिश्तेदार ने बताया कि शादी के लिए हॉस्पिटल से परमिशन ली गई इसके बाद हास्पिटल के कॉटेज वार्ड को फूलों से सजाया गया। इसके बाद दोनों की शादी संपन्न हुई।