पटेलनगर रामलीला में रावण दहन के बाद निकली विजयी शोभा यात्रा

पटेलनगर रामलीला में रावण दहन के बाद निकली विजयी शोभा यात्रा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से आयोजित की गई श्री रामलीला में दशहरा पर्व पर रावण दहन के बाद श्रद्धालुओं में भारी उत्साह एवं खुशी देखने को मिली। इसके बाद श्रीराम, माता सीता एवं लक्ष्मण की विजयी शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के गगनभेदी नारे लगाये। बाद में भरत मिलाप साथ ही चारों भाईयों का मिलन हुआ और वे खुशी-खुशी अयोध्या पहुंचे, जहां भगवान श्रीराम का आज राजतिलक होगा। इससे पूर्व शोभा यात्रा ने मनीष कपूर मीनू पेपर वाले व अनिल गोयल के निवास स्थान पर विश्राम किया, जहां पर शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया और विशेष आरती हुई।

मिली जानकारी के अनुसार श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से आयोजित की गई श्रीरामलीला ने दर्शकों का मन जीत लिया। यही कारण रहा कि इस बार आयोजित की गई रामलीला में दर्शकों की भारी भीड ने पिछले सभी रिकार्ड तोड दिये। गत दिवस दशहरा पर्व पर रावण, कुम्भकरण एवं मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। पुतलों के दहन के दौरान दर्शकों में विशेष उत्साह देखने को मिला। पुतला दहन के बाद श्रीराम, माता सीता एवं लक्ष्मण की रथ पर सवार भव्य विजयी शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा रामलीला ग्राउंड से शुरू होकर पटेलनगर, मुनीम कालोनी, गऊशाला रोड, वकील रोड, नई बस्ती होते हुए वापस पटेलनगर आकर समाप्त हुई। शोभा यात्रा के दौरान दर्शकों में विशेष उत्साह देखने को मिला और उन्होंने जय श्रीराम के गगनभेदी नारे लगाये। इसके बाद भगवान श्रीराम का 14 वर्ष का वनवास समाप्त हुआ और वे कुटिया में भगवान श्रीराम की चरण पादुका लेकर राज्य चला रहे छोटे भरत से मिले, जहां पर चारों भाईयों का मिलान हुआ। उसके बाद चारों भाई खुशी-खुशी अयोध्या पहुंचे, जहां आज भगवान श्रीराम का राजतिलक होगा।

इस अवसर पर श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर के प्रबंधक अनिल ऐरन और संयोजक सभासद विकल्प जैन ने कहा कि पिछले 47 वर्षों से पटेलनगर में लगातार रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पटेलनगर रामलीला जनपद की सभी रामलीलाओं में नित नई ऊंचाईयां छू रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रामलीला में किरदार निभाने वाले सभी बच्चे और युवा स्थानीय हैं, जिन्होंने अपनी पढाई, व्यापार और नौकरी में से समय निकालकर यहां आकर रामलीला में विभिन्न किरदारों को सजीव तरीके से निभाया। उन्होंने रामलीला में किरदार निभाने वाले सभी विद्यार्थियों एवं युवाओं की जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर के संरक्षक एवं प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि पटेलनगर में आयोजित की गई रामलीला के दौरान उन्हें सभी का भरपूर प्यार और सहयोग मिला, उसके लिये वे सभी के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सभी भगवान स्वरूपों का हरिद्वार गंगा स्नान करने के बाद माता चंडी देवी मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही रामलीला मंचन का पूर्ण समापन हो जायेगा।

इस अवसर पर श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर के प्रबंधक अनिल ऐरन, संयोजक विकल्प जैन, गोपाल चौधरी ठेकेदार, प्रदीप गुप्ता, सुरेन्द्र मंगल, अमित भारद्वाज, पंकज शर्मा, गोविंद शर्मा, नारायण ऐरन, पीयूष शर्मा, अंशुल गुप्ता, पंकज शर्मा, विजय मित्तल, जितेन्द्र कुच्छल, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top