रावण का हुआ अंत- बुराई पर अच्छाई की जीत हुई है- मनीष चौधरी
मुजफ्फरनगर। जनपद के पटेल नगर स्थित आदर्श रामलीला सेवा समिति के द्वारा 1 महीने से लगातार रामलीला का मंचन किया जा रहा था, जिसमें आज दशहरे के दिन भगवान श्रीराम व लंकापति रावण का घनघोर युद्ध प्रारंभ हुआ। वई श्री रामचंद्र जी ने रावण को नाभि में तीर मारकर मोक्ष की प्राप्ति दी। आज दशहरे के अवसर पर पटेल नगर मंडी में रावण कुंभकरण मेघनाथ का पुतला दहन मुख्य अतिथि मीनू पेपर मिल के मालिक मनीष कपूर, केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान, उद्योगपति भीमसेन कंसल व अन्य जनप्रतिनिधियों के हाथों से रावण दहन हुआ।
रामलीला के आयोजक नगर पालिका सभासद विकल्प जैन ने बताया कि हजारों की भीड़ दशहरे के दिन आज रावण दहन की साक्षी बनी, जहाँ हर तरह की सुविधा कमेटी द्वारा कराई गई थी, जिससे भीड़ में किसी भी तरह के असामाजिक तत्व कोई गलत हरकत ना कर सके। काफी संख्या में रामलीला में पुलिस की सुरक्षा सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव के नेतृत्व में स्थिति पर नजर रखती रही।
समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि रावण का अंत हुआ है, बुराई पर अच्छाई की जीत हुई है। सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए।
मुख्य अतिथि मनीष कपूर बताया कि आज दशहरे के दिन भगवान श्री राम के हाथों से बुराई का अंत लंकापति रावण का पुतला दहन हुआ है और साथ ही मेघनाथ कुंभकरण का भी भगवान श्री राम के हाथों मोक्ष प्राप्त हुई है हमें सत्कर्म पर चलना चाहिए रावण दहन देखने को पटेल नगर में हजारों की भीड़ ग्राउंड के साथ-साथ छतों पर भी मौजूद रही, जिनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमेटी द्वारा खास प्रबंध किए गए थे कल भगवान श्री राम का राजतिलक होगा और रामलीला संपन्न होगी।