मोहन प्रजापति पूजा पाल के परिजनों से मिले- कार्यवाही न होने पर दी कड़ी चैतावनी

मोहन प्रजापति पूजा पाल के परिजनों से मिले- कार्यवाही न होने पर दी कड़ी चैतावनी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुज़फ्फरनगर। भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने दबंगो द्वारा छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्मा करने वाली पूजा पाल के परिजनों से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी, वही पीड़ित परिवार ने उन्हें बताया कि पूजा पाल को काफी दिनों से परेशान किया जा रहा था और परिजनों को जान से मारने की धमकी मिल रही थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने आत्म हत्या करने वाली नव विवाहिता पूजा पाल के परिजनों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया और कहा है कि उनका संगठन पीड़ित परिवार के वही उन्होंने कहा है कि जब आरोपी पूजा पाल के मायके से लेकर सुसराल तक के सभी लोगो को जान से मारने की धमकी काफी दिनों से देते आ रहे थे तो पुलिस क्या बड़ी घटना घट जाने का इंतज़ार कर रही थी।

उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी रोष जताया ओर कहा कि अगर पुलिस समय रहते आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करती तो पूजा पाल को आत्मघाती कदम न उठाना पड़ता इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने कहा है कि आय दिन दबंग समाज के लोग अति पिछड़ा वर्ग के लोगो पर अत्याचार व शोषण व बहन बेटियों के साथ बलात्कार व छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है और ऐसे लोगो को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नही किया जायेगा। इस दौरान मोहन प्रजापति ने पुलिस अधिकारियों को फोन कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही व पीड़ित परिवार को सुरक्षा की मांग की वही चेतावनी दी अगर दो दिनों के अंदर सभी आरोपी गिरफ्तार कर जेल नही भेजा गए तो बड़ा आंदोलन मोर्चा द्वारा किया जायेगा।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top