गांधी कॉलोनी रामलीला मे इंद्र की गर्जना

गांधी कॉलोनी रामलीला मे इंद्र की गर्जना
  • whatsapp
  • Telegram

मुज़फ्फरनगर। गांधी कॉलोनी रामलीला कमेटी के द्वारा भगवान राम की लीला का शुभारंभ संजय गुप्ता उनकी पत्नी व सरदार सतपाल मान के द्वारा फीता काटकर किया गया उसके पश्चात भगवान गणेश जी और विष्णु जी की आरती की गई जिसमें गांधी कॉलोनी के सभी गणमान्य लोग वहां उपस्थित थे । कोरोना होने की वजह से पिछले 2 साल से गांधी कॉलोनी में रामलीला का आयोजन नहीं हो पाया था इसलियें पूरा पंडाल लोगों से खचाखच भरा हुआ था. मुख्य् निर्देशक विकास आहूजा जी ने बताया सभी कलाकारों एवं कमेटी के भरपूर सहयोग से सुंदर लीला का मंचन प्रारम्भ हुआ है।

स्थानीय लोगों ने रामलीला में सभी दृश्यों को देखकर उसका आनंद लिया और रामलीला कमेटी के अमर लाल धमीजा, राज बाटला, मुकुल, अमित पटपटिया, संगीत विभाग मे राजेंद्र नारंग कृष्ण प्रणमी संजय मदान, अनिल धमीजा, पवन छाबड़ा, विजय वर्मा, भवानी मालिक, राकेश हुड़िया, राकेश ढिंगरा, घनश्याम हसेजा, सुरेन्द्र इशपूजानी आदि लोगों की प्रशंसा की। राम लीला का समापन लगभग रात 12:00 बजे हुआ ।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top