महालक्ष्मी एन्कलेव में श्रीकृष्ण छठी महोत्सव मनाया श्रद्धापूर्वक- मनीष ने प्रसाद किया वितरित

मुजफ्फरनगर। पलकें झुकें और नमन हो जाए, मस्तक झुके और वंदन हो जाए, ऐसी नजर कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं। इसी भाव के साथ आज श्रद्धालुओं ने महालक्ष्मी एन्कलेव में ठाकुरजी की असीम कृपा और आशीर्वाद से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण छठी महोत्सव मनाया गया। भजन कीर्तन के पश्चात श्याम रसोई प्रसाद का वितरण किया गया।महालक्ष्मी एनक्लेव, जानसठ रोड पर अभिनव गोयल (मोन्टू)
विद्युत विभाग व सभी कालोनी वासियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, प्रभु श्री राम भक्त प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व चेयरमैन डा. सुभाषचंद शर्मा, पंडित बृजबिहारी अत्रि, सत्यप्रकाश रेशू,जलसिंह वर्मा, शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेडा, नवीन कश्यप आदि समेत शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से मौजूद रहे । कार्यक्रम के आयोजक अभिनव गोयल मोंटू ने सभी अतिथियों का आभार जताया।