समर्पित युवा समिति ने यमुनानगर से आए रक्त वीरों का किया सम्मान

मुजफ्फरनगर। आज स्माइल फाउंडेशन यमुनानगर से संजीव मेहता छिब्बर एवं उनकी टीम का मुजफ्फरनगर आगमन हुआ। समर्पित युवा समिति से संपर्क हुआ तो टीम को गांधी कालोनी में आमंत्रित किया और उनका स्वागत किया।
दोनो संस्थाओं ने भविष्य में रक्तदान के क्षेत्र में और अधिक तन्मयता व सामंजयस से सेवा करने की रणनीति बनाई जिससे की आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद मरीजों की रक्तदान के माध्यम से प्राण रक्षा की जा सके समर्पित युवा समिति की ओर से तरुण अरोरा , अचिन मक्कड़, अजय अनेजा ,संजीव अरोरा एवं अमित पटपटिया ने यमुनानगर से आई टीम का स्वागत किया।
Next Story
epmty
epmty