अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में किया असलहा बरामद

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में किया असलहा बरामद

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में बाबरी थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का छापेमारी कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे, शस्त्र बनाने के उपकरण व कारतूस बरामद करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार आगामी विधानसभा चुनावों को शांति पूर्ण कराये जाने के दृष्टिगत व अपराध के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अवैध शस्त्र निर्माण/ बरामदगी/ तस्करी में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना बाबरी पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन की सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुये जुनैद उर्फ जुन्ना पुत्र शाहिद हसन उर्फ सादा निवासी ग्राम खंद्रावली थाना कांधला द्वारा बुटराडा के जंगल मे हाजी अजहर के बंद पडे कलेसर मे अवैध शस्त्र का निर्माण करते हुए गिरफ्तार करने एवं अवैध शस्त्र फैक्ट्री का अनावरण किये जाने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने उनके पास से एक पोनी राईफल 315 बोर, एक बन्दूक 12 बोर, 3 तमंचे 315 बोर, 5 मस्कट 12 बोर, 3 बैरल छोटी 315 बोर, 5 अद्धबनी पाईप, 11 कारतूस 12 बोर, 4 कारतूस 315 बोर, 1 खोखा कारतूस 315 बोर, एक वैल्डिंग मशीन, एक ग्राइण्डर मशीन, एक ड्रिल मशीन, एक शिकन्जा व शस्त्र बनाने की फैक्ट्री के उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़ी गई अवैध शस्त्र फैक्ट्री में बन रहे अवैध हथियारों का इस्तेमाल आगामी विधानसभा चुनाव में अपराध के लिये किया जाने की सम्भावना से इन्कार नही किया जा सकता था, जिसकी रोकथाम इस कार्यवाही से की गई है। साथ ही जिनको अवैध हथियार बेचे एवं सप्लाई किए गये हैं। उनका भी पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक पवन शर्मा, बाबरी थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना, उपनिरीक्षक अजय कसाना, एसओजी के हेड कांस्टेबल प्रवीण, नितिन मलिक, सुरेश कुमार, कांस्टेबल कपिल मलिक, नितिन त्यागी, रोहित कुमार, थाना बाबरी के कांस्टेबल, मौहम्मद शादाब, मयन कुमार, सुमित कुमार, मोनू चौधरी शामिल रहे।




epmty
epmty
Top