पेड़-पौधे ही पर्यावरण की सुरक्षा करते हैं - मंत्री मुकुट बिहारी

पेड़-पौधे ही पर्यावरण की सुरक्षा करते हैं - मंत्री मुकुट बिहारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहकरिता मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। पेड़-पौधे ही पर्यावरण की सुरक्षा करते हैं। सभी लोगों को एक-एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। प्रदेश को हरा-भरा बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण किया जाना अति आवश्यक है। वृक्षों से मुझे बहुत ही लगाव हैं 09 अगस्त सबके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

यह विचार मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा आज यहां यू0पी0 कोआपरेटिव बैंक लि0 के प्रांगण में वृक्षारोपण एवं पौध वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि जो भी वृक्ष लगाये जाये उनकी सुरक्षा अवश्य की जाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत ही आवश्यक है।

सहकारिता मंत्री ने पौधों का वितरण किया तथा इससे पूर्व उन्होंने गुलाचीन पौध का रोपण भी किया इसके साथ ही यू0पी0 कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष तेजबीर सिंह, उपाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक आन्द्रा वामसी, प्रबन्ध निदेशक भूपेन्द्र कुमार ने भी एक-एक पौध का रोपण किया।

इस अवसर पर यू0पी0 कोआपरेटिव बैंक लि0 के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Next Story
epmty
epmty
Top