पुलिस हिरासत में युवक की मौत- थानेदार समेत पूरा स्टाफ लाइन हाजिर

पुलिस हिरासत में युवक की मौत- थानेदार समेत पूरा स्टाफ लाइन हाजिर

गोरखपुर। छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किए गए युवक की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानेदार और चौकी इंचार्ज के अलावा ड्यूटी पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है। लाइन हाजिर किए गए सभी पुलिस वालों पर पहले से ही हत्या का मामला दर्ज है।

दरअसल गोला थाना क्षेत्र के बाढा बुजुर्ग के रहने वाले विनय कुमार पांडे उर्फ दीपक को पुलिस द्वारा छेड़खानी के मामले में बुधवार को हिरासत में लिया गया था थाने में लायें गए विनय की जब हालात बिगड़ गई तो उसकी मौत हो गई थी। विनय पांडे के भाई चंद्र प्रकाश पांडे की तहरीर पर थाना अध्यक्ष गोला चौकी प्रभारी चीनी तथा ड्यूटी पर तैनात इस समूचे स्टाफ के अलावा अन्य 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हिरासत में मरे विनय पांडे का रात में ही पोस्टमार्टम कराया गया था। पुलिस के मुताबिक विनय के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। परंतु मौत का कारण भी स्पष्ट नहीं हो सका है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि इस मामले में गोला थानेदार अवधेश मिश्रा, चीनी मिल चौकी प्रभारी एवं ड्यूटी पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को बृहस्पतिवार की देर रात लाइन हाजिर कर दिया गया है।

epmty
epmty
Top