'वाह रे मोदी तेरा खेल-सस्ती दारू मंहगा तेल'

वाह रे मोदी तेरा खेल-सस्ती दारू मंहगा तेल

औरंगाबाद। केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार के सात साल का कार्यकाल पूरा होने पर रविवार को राज्य में कांग्रेस ने उपहास के तौर पर विरोध प्रदर्शन किया। thakur

पार्टी नेताओं कल्याण काले, हिशाम उसमानी और पूर्व मंत्री अनिल पटेल के अगुवाई में कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों को पालन करते हुए प्रदर्शनकारी शहर के शाहगंज में गांधी की प्रतिमा के सामने एकत्रित हुए।

पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने अपने सात साल के शासन के दौरान देश को 25 साल पीछे धकेल दिया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया, 'वाह रे मोदी तेरा खेल, सस्ती दारू मंहगा तेल' यानि मोदी की फिजूलखर्ची के कारण शराब अब ईंधन से सस्ती हो गयी है।

उन्होंने कहा, "कांग्रेस सरकार ने जहां 70 वर्षों में देश को विश्व में एक समृद्ध, स्वाभिमानी राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है, वहीं पिछले सात सालों में मोदी ने विकास के नाम पर देश को तबाह किया है।"

उन्होंने आगे कहा , "जब मोदी सत्ता में आए उन्होंने देश की जनता के दो करोड़ लोगों को प्रति वर्ष रोजगार देने, 15 लाख रूपए प्रत्येक के खाते में जमा करने, किसानों की आयु दो गुना करने का वादा किया था। लेकिन सात साल के गुजरने के बाद भी किसी भी वादे को पूरा नहीं किया गया है।"

महाराष्ट्र कांग्रेस ने राज्य भर में इसी तरह के विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है, अन्य मराठवाड़ा जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी केंद्र की जमकर आलोचना की।

epmty
epmty
Top