पानी की टंकी का कार्य करने से पहले कराई गई पूजा अर्चना

पानी की टंकी का कार्य करने से पहले कराई गई पूजा अर्चना

हापुड। उत्तर प्रदेश में चलाई जा रही प्रधानमंत्री पेयजल ग्रामीण योजना के तहत आज हापुड़ ब्लॉक के ग्राम नंगोला हैदरनगर में ग्राम वासियों के लिए हर घर नल योजना का लाभ लेने के लिए गांव में बनाई जा रही पानी की टंकी का गांव वासियों द्वारा व ग्राम प्रधान द्वारा गांव के गणमान्य लोग के साथ पानी का टंकी का कार्य करने से पहले पूजा अर्चना भी कराई गई।

आपको बता दें हर घर नल योजना के लिए तहत गांव में पानी की सुविधा हर घर हो जाएगी। इससे गांव वालों का कहना है कि काफी फायदा होगा और हम इस पानी से अपने घर में इस्तेमाल जिससे हम पानी के लिए समरसेविल भी यूज करते हैं और समरसेबल भी कम यूज होगा जिसे हम खर्च होने वाली बिजली को भी बचा पाएंगे प्रधानमंत्री पेयजल योजना से गांव वाले काफी खुश नजर आ रहे हैं। प्रधान द्वारा बताए गए पानी की टंकी के कनेक्शन के लिए अभी निशुल्क हैं और किसी से कोई शुल्क भी नहीं लिया जा रहा है। जल्द से जल्द ग्राम वासियों को शुद्ध ताजा पानी प्राप्त हो जाएगा।

इस मौके पर ग्राम के पिंटू शर्मा, आशीष त्यागी, बॉबी त्यागी, जरीफ अल्वी, राकेश, विजय व ग्रामवासी मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top