महिलाओं की जागी किस्मत- सरकार से मिलेंगे मुफ्त गैस कनेक्शन

महिलाओं की जागी किस्मत- सरकार से मिलेंगे मुफ्त गैस कनेक्शन

नई दिल्ली। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में पूरी शिद्दत के साथ जुटी केंद्र सरकार ने इलेक्शन से पहले प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का विस्तार करते हुए इस योजना के तहत महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन दिए जाने के लिए फंड जारी करने को अपनी मंजूरी दे दी है।

बुधवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के अंतर्गत महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन देने के लिए जारी किए गए फंड की जानकारी देते हुए बताया है कि उज्जवला योजना के अंतर्गत अभी तक 9 लाख करोड़ 60 लाख एलपीजी गैस सिलेंडर महिलाओं को वितरित किए जा चुके हैं।


उन्होंने कहा है कि अब अन्य 75 लाख महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाएंगे ताकि अधिक गरीब एवं जरूरतमंद महिलाएं सरकार की उज्ज्वला योजना से लाभान्वित हो सके।केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि 3 साल के भीतर सरकार की ओर से 75 लाख एलपीजी कनेक्शन जारी किए जाएंगे। इस पर सरकार का कुल 1650 करोड रुपए का खर्च आएगा। इन कनेक्शन वितरण के बाद उज्ज्वला योजना के अंतर्गत देश भर में 10 करोड़ से ज्यादा महिला लाभार्थी हो जाएंगी।

epmty
epmty
Top