अभिनेता को तीन शादियों वाले बयान पर महिला आयोग का नोटिस

अभिनेता को तीन शादियों वाले बयान पर महिला आयोग का नोटिस

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश महिला आयोग ने अभिनेता से नेता बने और जन सेना पार्टी के प्रमुख के पवन कल्याण को नोटिस जारी कर तीन शादियों पर अपना बयान वापस लेने का निर्देश दिया है।

महिला आयोग की अध्यक्ष वासिरेड्डी पद्मा ने पवन को नोटिस जारी कर उन्हें अपनी तीन शादियों पर बयान वापस लेने और राज्य की महिलाओं से खुली माफी मांगने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण ने लोगों को गुमराह करने वाली बात कही है।

महिला आयोग की अध्यक्ष वासिरेड्डी पद्मा ने खेद व्यक्त किया कि पवन कल्याण की टिप्पणी इस तरह से है जैसे वह दूसरों को तीन बार शादी करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।

पवन ने कुछ दिन पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि कानूनी रूप से तलाक लेने के बाद उन्होंने तीन बार शादी की। राज्य में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) नेताओं की आलोचना का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उनकी आलोचना करने के बजाय यदि वे (वाईएसआरसीपी नेता) चाहें तो अपनी पत्नियों से कानूनी रूप से तलाक लेने के बाद फिर से शादी कर लें।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top