बिजली के खंभे से केबिल खिंचवाने के विवाद में महिला का मर्डर

बिजली के खंभे से केबिल खिंचवाने के विवाद में महिला का मर्डर

बहराइच। बिजली के खंभे से अपने घर तक केबल खिंचवाने के विवाद में पड़ोसी महिला की आरोपियों द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। सूचना देने के बावजूद देरी से पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक हरदी थाना क्षेत्र की रहने वाली 55 वर्षीय कलमावती उर्फ राम कुमारी पत्नी सांवली मंगलवार की देर रात अपने घर से कुछ दूर लगे बिजली के खंबे से अपने घर तक बिजली का केबल खिंचवा रही थी। इसी दौरान पड़ोसी और उसके परिजनों ने महिला को अपने घर की दीवार के आगे से तार ले जाने का विरोध करते हुए उसके साथ कहा सुनी शुरू कर दी।

महिला ने गाली गलौज का जब विरोध किया तो अचानक उग्र हुए परिजनों ने महिला के ऊपर हमला बोल दिया। महिला के साथ मारपीट होने की घटना की जानकारी आसपास के लोगों द्वारा डायल 112 एवं थाना पुलिस को दी गई। सूचना देने के बावजूद ना तो पुलिस की पीआरवी मौके पर पहुंची और ना ही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला कंट्रोल करने की जहमत उठाई। जिसके चलते महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई।

महिला के मर्डर की जानकारी मिलते ही सुस्त बैठे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। SHO संतोष कुमार सरोज आनन-फानन में फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बुधवार की सवेरे महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव वालों का कहना है कि हत्या की इस वारदात को लेकर थानेदार के पास कई बार कॉल की गई थी, रिंग जाती रही किंतु थानेदार ने कॉल रिसीव नहीं की। उधर एएसपी ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को झगड़े की जानकारी मिली थी वह एसएचओ से घटना की बाबत जानकारी ले रहे हैं।

epmty
epmty
Top