जल निगम की मेहरबानी से जमीन में धंसी पीडब्ल्यूडी की सड़क- बन गया....

लखनऊ। राजधानी के अलीगंज में निर्माण कार्यों में बरती जाने वाली लापरवाही को उजागर करते हुए पीडब्ल्यूडी की सड़क जमीन में धंस गई। सड़क पर बड़ा गड्ढा बन जाने पर स्थानीय लोगों ने संभावित दुर्घटना को रोकने के लिए गड्ढे के चारों तरफ ईंटे लगाते हुए नगर निगम को घटना की जानकारी दी।
मंगलवार को राजधानी लखनऊ के अलीगंज में पूरनिया रोड पर कूड़ा घर के पास स्थित सड़क में तकरीबन 2 मीटर चौड़े हिस्से में करीब 5 फुट गहरा गड्ढा बना हुआ देखा।
सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय लोगों ने सड़क में बने गड्ढे के चारों तरफ पत्थर लगा दिए और घटना के संबंध में नगर निगम को जानकारी दी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अफसरों ने अपनी तरफ से सफाई देते हुए कहा कि सड़क के नीचे सीवर लाइन लीकेज होने की वजह से यह सड़क जमीन में धंसी है।
स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक सड़क रात के समय जमीन में धंस गई थी, गड्ढे के पास ही सीवर चैंबर है।
क्षेत्र- 3 के एक्सईएन संजय पांडे का कहना है कि जिस सड़क में गड्ढा हुआ है वह लोक निर्माण विभाग की है और मरम्मत के लिए जलकल तथा कार्यदाई संस्था स्वेज इंडिया एवं पीडब्ल्यूडी को घटना की जानकारी दे दी गई है। सड़क की मरम्मत का काम जल्द ही शुरू करा दिया जाएगा।


