T20 विश्व कप में होगी रोहित और विराट की वापसी?

T20 विश्व कप में होगी रोहित और विराट की वापसी?

नई दिल्ली। वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उम्र दराज हो रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली का यह आखिरी विश्व कप था। लेकिन जानकारी मिल रही है कि रोहित शर्मा एवं विराट कोहली अगले दिनों आईसीसी के कुछ बड़े टूर्नामेंट खेल सकते हैं। जिनमें अगले साल जून महीने में होने वाला t-20 विश्व कप भी शामिल है।

बुधवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक विराट कोहली और रोहित शर्मा की वनडे विश्व कप 2023 में उल्लेखनीय परफॉर्मेंस के बाद दोनों के अब t-20 विश्व कप में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। 10 नवंबर 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने t-20 मुकाबला नहीं खेला है। भारतीय टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में t-20 मुकाबले में खेल रही है।

जानकारी मिल रही है कि रोहित और विराट कोहली वनडे विश्व कप में जिस तरह की फार्म में दिखाई दिए हैं, ऐसे हालातो में दोनों की t-20 विश्व कप में वापसी हैरानी वाली बात नहीं होगी। दोनों खिलाड़ियों की वापसी में मुख्य बात यह है कि दोनों ही खिलाड़ियों ने t-20 मुकाबलों से सन्यास का अभी तक ऐलान नहीं किया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से भी लगातार इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं कि रोहित और विराट कोहली t&20 में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऐसे हालातो के बीच अगले साल होने वाला आईपीएल विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए t20 में वापसी का रास्ता खोल सकता है।

epmty
epmty
Top