महंगाई से मिलेगी निजात- 500 रुपए में सिलेंडर देगी अब सरकार

महंगाई से मिलेगी निजात- 500 रुपए में सिलेंडर देगी अब सरकार

नई दिल्ली। महंगाई से जूझ रही जनता को हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से राज्य के लोगों को 500 रूपये में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया गया है। सांसद राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री अपने मित्रों को मेवा खिलाना बंद करते हुए महंगाई से त्रस्त जनता की सेवा करें।

मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए राज्य के लोगों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का बड़ा ऐलान किया है। केंद्र सरकार की और से लागू की गई कीमतों से कम मून्य पर राजस्थान के लोगों को अब सरकार द्वारा गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस ऐलान के बाद सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर अपना निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री जी मित्रों को मेवा खिलाना बंद कीजिए और महंगाई से त्रस्त जनता की अब सेवा कीजिए। सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट के माध्यम से केंद्र सरकार को महंगाई से जूझ रही जनता को राहत पहुंचाने की मांग उठाई है।

epmty
epmty
Top