बालू के अवैध खनन में दो IPS सहित 17 अफसर पर चला चाबुक - निलंबित

बालू के अवैध खनन में दो IPS सहित 17 अफसर पर चला चाबुक - निलंबित

पटना । बिहार सरकार ने बालू के अवैध खनन मामले में आज बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो अधिकारी समेत 17 पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी को निलंबित कर दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की जांच रिपोर्ट के आधार पर पहले ही पद से हटाये गए औरंगाबाद और भोजपुर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक (एसपी), डेहरी के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ), चार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ), तीन अंचलाधिकारी, छह खनन पदाधिकारी और एक मोटरयान निरीक्षक (एमवीआइ) शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों पर अलग से विभागीय कार्यवाही भी होगी।

गृह विभाग के जारी संकल्प के अनुसार, भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश दुबे और औरंगाबाद के तत्कालीन एसपी सुधीर कुमार पोरिका पर अवैध बालू उत्खनन, भंडारण और परिवहन में संलिप्त रहने, इस धंधे में संलग्न लोगों को मदद पहुंचाने, अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखने एवं संदिग्ध आचरण से संबंधित आरोप हैं। यह भी स्पष्ट किया गया है कि आर्थिक अपराध इकाई की जांच रिपोर्ट के बाद पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की अनुशंसा पर निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। निलंबन अवधि में दोनों अधिकारियों का मुख्यालय पटना रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) का कार्यालय होगा।

वार्ता

epmty
epmty
Top