माइनर में पानी नहीं आने पर पतरोल को धूप में बिठाया- अफसरों के..

माइनर में पानी नहीं आने पर पतरोल को धूप में बिठाया- अफसरों के..

खतौली। सिंचाई विभाग के माइनर में टेल तक पानी नहीं आने से सूखती फसलों को देखकर आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने पतरोल को बंधक बनाकर अपने साथ धूप में बिठा लिया। जयेष्ठ मास की दुपहरी में खुद के धूप में बैठे रहने से पतरोल के हर हिस्से से पसीना निकल आया। मामले की जानकारी पर पहुंचे अफसरों ने 3 दिन में किसानों की समस्या का समाधान का आश्वासन देकर पतरोल का गांव वालों से पीछा छुड़वाया।

मंगलवार को खतौली तहसील क्षेत्र के गांव भैंसी में रहने वाले रमेश अहलावत, नरेश कुमार, राजू, पंडित विजेंद्र, डॉक्टर कंवरपाल, मुकेश देसी, मनोज, पप्पू आदि ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन के नेता मनीष चौधरी की अगुवाई में माइनर में टेल तक पानी नहीं आने से गुस्साकर सिंचाई विभाग के पतरोल को बंधक बना लिया और उसे लेकर जंगल में चिलचिलाती धूप में बैठ गए। काफी समय तक ग्रामीणों के साथ बैठे रहे पतरोल के शरीर के हर हिस्से से पसीना फूट-फूटकर बाहर निकलने लगा। बाद में सिंचाई विभाग के अफसरों को जब मामले की जानकारी हुई तो वह आनन-फानन में बंधक बने पतरोल को मुक्त कराने के लिए मौके पर पहुंचे।

किसानों से वार्ता करते हुए सिंचाई विभाग के अफसरों ने 3 दिन के भीतर उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। पतरोल को बंधन मुक्त करते हुए ग्रामीणों ने ऐलान किया कि यदि 1 सप्ताह तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो गंग नहर सिंचाई विभाग के दफ्तर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस समय चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी पड़ रही है और किसान रात दिन खेतों में रहकर फसलों को पानी देते हुए उन्हें बचाने में लगे हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके इलाके से होकर गुजर रहे माइनर में टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता है, जिससे किसानों को फसलों की सिंचाई में परेशानी उठानी पड़ रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top