कटा टिकट तो बीजेपी सांसद ने किया बगावत का झंडा बुलंद- बोले राम राम...

कटा टिकट तो बीजेपी सांसद ने किया बगावत का झंडा बुलंद- बोले राम राम...

चूरू। भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी की गई 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में ही चूरू सांसद का टिकट कटने के बाद भाजपा नेता ने पार्टी को राम-राम कहने का इरादा बनाते हुए हाई कमान के फैसले को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है। सांसद का कहना है कि आगामी कुछ दिन बाद मतदाताओं के सामने उपस्थित रहूंगा, जिसकी सूचना आपको दे दी जाएगी। बगावत का झंडा बुलंद करने वाले सांसद की की तरफ कांग्रेस ने तुरंत अपना हाथ बढ़ा दिया है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी गई है, जिसमें राजस्थान में भाजपा द्वारा 15 सीटों पर उम्मीदवार तय करते हुए उनके नाम का ऐलान कर दिया है।

पार्टी ने इस बार चूरू लोकसभा सीट के मौजूदा सांसद राहुल कस्वां की जगह देवेंद्र झाझरिया को टिकट देकर मैदान में उतारा है। टिकट कटने के बाद बीजेपी सांसद राहुल ने सोशल मीडिया पर पार्टी के फैसले पर सवाल दागते हुए कहा है कि उन्हें कोई जवाब नहीं दे रहा है? आखिर मेरा गुनाह क्या था? क्या मैं ईमानदार नहीं था? क्या मैं मेहनती नहीं था? क्या मैं निष्ठावान नहीं था? क्या मैं दागदार था? क्या मैंने चूरू लोकसभा में काम करवाने में कोई कमी छोड़ दी थी? मा. प्रधानमंत्री जी की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में मैं सबसे आगे था और क्या चाहिए था?

बीजेपी सांसद ने एक अन्य पोस्ट में भविष्य के संकेत देते हुए लिखा है कि राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार। लेकर विश्वास पाकर आपका साथ, देकर हर संकट को मात, ध्येय मार्ग पर बढ़ते जाएंगे, उत्थानों के शिखर पर चढ़ते जाएंगे। आप सभी संयम रखें, आगामी कुछ दिन बाद आपके बीच उपस्थित रहूंगा, जिसकी सूचना आपको दे दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर क्रॉस वोटिंग हुई थी, जिसका सीधा लाभ बीजेपी के खाते में गया था। ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी नेता द्वारा पार्टी हाई कमान के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद किया गया है। कांग्रेस ने मौके की नजाकत को देखते हुए बगावत का झंडा बुलंद करने वाले संसद की तरफ अपने हाथ बढ़ा दिए हैं।

epmty
epmty
Top