पानी में गिरा मोबाइल तो महिला ने चाकू से गला काटकर ले ली जान

पानी में गिरा मोबाइल तो महिला ने चाकू से गला काटकर ले ली जान
  • whatsapp
  • Telegram

रामपुर। पानी के जग के भीतर मोबाइल फोन गिर जाने को लेकर हुए विवाद में एक महिला ने दूसरी महिला पर चाकू से जानलेवा हमला बोल दिया। चाकू की तेज धार से महिला ने उसका गला काटकर उसकी जान ले ली। पुलिस ने हत्यारोपी महिला को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

जनपद रामपुर के गंज थाना क्षेत्र की नई बस्ती नानकार निवासी रेशमा और तस्लीम नामक दो महिलाये एक ही मकान में किराए पर रह रही थी। परिवार समेत मकान में रह रही तस्लीम की बेटी फरहीन पडोसन रेशमा के घर के भीतर खाना बना रही थी। रेशमा का मोबाइल फोन पानी के जग के ऊपर रखा हुआ था। इस दौरान किसी वस्तु को उठाने के चक्कर में फरहीन का हाथ मोबाइल पर जाकर लग गया। जिससे मोबाइल फोन पानी भरे जग के भीतर गिर गया। इसी बात को लेकर फरहीन और रेशमा के बीच विवाद हो गया। शुरुआती गाली गलौज और तू तू-मैं मैं के बाद भी जब दोनों का विवाद शांत नही हुआ तो फरहीन की मां तस्लीम जब रेशमा को समझाने बुझाने के लिए पहुंची तो रेशमा ने रसोई घर में रखा चाकू उठाया और तस्लीम के ऊपर हमला बोल दिया। चाकू से तस्लीम के गले पर किये गये वार के बाद मौके पर चीफ पुकार मच गई। मोहल्लावासियों द्वारा दी गई जानकारी के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। आनन-फानन में परिजन पुलिस के साथ तस्लीम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तस्लीम की हत्यारोपी रेशमा को चाकू समेत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top