अयोध्या पहुंचे सीएम तो व्यापारी नेता घर में नजरबंद-दुकानों पर लटके ताले

अयोध्या पहुंचे सीएम तो व्यापारी नेता घर में नजरबंद-दुकानों पर लटके ताले

अयोध्या। रामपथ चौड़ीकरण का विरोध कर रहे व्यापारी नेता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे के मद्देनजर घर के भीतर नजरबंद कर दिया गया है। उधर राम नगरी के कारोबारियों ने पुलिस और प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद अपनी दुकानें बंद कर उनके बाहर ताले लटका दिए हैं।

दरअसल अयोध्या में रामपथ चौड़ीकरण को लेकर बाधक बन रही दुकानोें एवं मकानों के संबंध में लोगों को नोटिस भेजकर जगह खाली करने के निर्देश दिये है। जब किसी ने नोटिसों की तरफ ध्यान नही दिया तो 3 दुकाने बुलडोजर की सहायता से शनिवार को जमींदोज कर दी गई थी।

तोड़फोड़ को देखकर व्यापारियों ने जब पुलिस और प्रशासन से कुछ दिनों का वक्त मांगा तो प्रशासन ने दो टूक इनकार कर दिया। इससे नाराज व्यापारियों ने अनिश्चितकाल तक अपनी दुकान बंद करने का ऐलान कर दिया।

इसी बीच रविवार को जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने का कार्यक्रम जारी हो गया। तकरीबन 6 घंटे तक अयोध्या में मुख्यमंत्री के रहने की वजह से प्रशासन द्वारा व्यापारी नेता को घर के भीतर नजर बंद करते हुए बाहर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। उधर कारोबारियों ने अपनी घोषणा के मुताबिक दुकानें बंद करते हुए उनके बाहर ताले लटका रखे हैं। जिससे लोगों को अब जरूरत के सामान की खरीदारी को इधर-उधर घूमना पड़ रहा है।

epmty
epmty
Top