स्टार्ट नहीं होने पर निकाला पेट्रोल और स्कूटी में लगा दी आग

स्टार्ट नहीं होने पर निकाला पेट्रोल और स्कूटी में लगा दी आग

कानपुर। स्टार्ट नहीं होने से गुस्साए युवक ने पेट्रोल निकालने के बाद स्कूटी के ऊपर डाला और उसमें आग लगाकर मौके से भाग निकला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने स्कूटी में लगी आग को बुझाया, लेकिन उस समय तक स्कूटी का केवल ढांचा ही बचा था।

शुक्रवार को महानगर के गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया है कि सवेरे के समय गोविंद नगर ब्लॉक-1 में पूर्व विधायक अजय कपूर के दफ्तर के पीछे स्थित मैदान में एक युवक अपनी स्कूटी को स्टार्ट कर रहा था। लेकिन काफी समय तक की गई कवायद के बाद भी स्कूटी स्टार्ट नहीं हो पाई थी।

इससे बुरी तरह से झल्लाये युवक ने नजदीकी दुकान से ₹500 की पॉलिथीन खरीदी और स्कूटी का पेट्रोल टैंक खोलकर उसके पर पॉलिथीन डालने के बाद स्कूटी को आग के हवाले कर दिया। मोहल्लों के मोहल्ले के लोग जब तक युवक की हरकत को समझ पात उस समय तक वह धूं धूं करके जल रही स्कूटी को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी देकर मौके पर बुलाया। आग बुझाने की गाड़ी के साथ पहुंचे फायर फाइटर ने जल रही स्कूटी पर पानी बरसाते हुए उसे पर काबू पाया। लेकिन जिस समय तक आग बुझी उस वक्त तक स्कूटी का केवल ढांचा ही बचा था।

गोविंद नगर थाना प्रभारी ने बताया है कि जांच पड़ताल के बाद भी युवक का कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा है। आग लगने के बाद गाड़ी का नंबर भी पता नहीं चल पा रहा है। उन्होंने बताया है कि अब चेसिस नंबर के आधार पर स्कूटी मलिक का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top