चरस माफिया को किया सचेत- जल्द हटा लो माल, खबरची दरोगा लाईन हाजिर

चरस माफिया को किया सचेत- जल्द हटा लो माल, खबरची दरोगा लाईन हाजिर

अलीगढ। बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अपना मुखबिर तंत्र विकसित करने वाली पुलिस अब खुद ही माफियाओं की मुखबिर बनते हुए विभागीय कार्यवाही की पहले ही जानकारी देनै के काम में जुट गई है। चरस माफिया को रेड की खबर देने वाले खबरची दरोगा को लाईन हाजिर कर दिया गया है।

सोमवार को अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी की ओर से एक ऑडियो वायरल होने के मामले में शामिल दरोगा के खिलाफ लाईन हाजिर करने की कार्यवाही की गई है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक ऑडियो क्लिप की जांच आरंभ कराई थी। ऑडियो में आ रही आवाज की पहचान के दौरान विभाग के लोग चरस माफिया के खबरची दरोगा तक जा पहुंचे। इसके बाद दारोगा की समूची कॉल डिटेल खंगाली गई। बस इसी कॉल डिटेल से अधिकारियों के हाथ खबरची दरोगा के खिलाफ सबूत आ गए। जांच पड़ताल में पता चला कि खबरची दरोगा लंबे समय से ड्रग माफिया के साथ दोस्ती करते हुए विभागीय कार्यों की जानकारी दे रहा था। एसएसपी ने चौकी इंचार्ज दरोगा रामब्रेश सिंह को लाइन हाजिर किया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अब इस मामले की जांच सीओ तृतीय शिव प्रताप सिंह को सौंपी है। वायरल ऑडियो की जांच के साथ ही सीओ द्वारा लाइन हाजिर किए गए चौकी इंचार्ज से भी पूछताछ शुरू कर दी गई है। सीओ ने बताया है कि जांच के आधार पर अब आगे की कार्यवाही की जाएगी।

epmty
epmty
Top