गया था गर्लफ्रेंड से मिलने- चढ गया गांव वालों के हाथ- फिर हुआ ऐसा हाल

नई दिल्ली। चोरी छिपे गर्लफ्रेंड के साथ मुलाकात करने के लिए पहुंचा युवक गांव वालों के हत्थे चढ़ गया। जिसकी बेल्ट से जमकर धुनाई की गई। इस दौरान गर्लफ्रेंड युवक को बचाने का प्रयास करती रही। पुलिस ने ब्वॉयफ्रेंड की पिटाई करने वाले तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। उधर प्रेमी और प्रेमिका के घर वालों के बीच में सुलह समझौता हो गया है।
दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर युवक की पिटाई का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे बिहार के बेतिया जनपद के नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक एक युवक नौतन थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड के साथ चोरी-छिपे मुलाकात करने के लिए पहुंचा था। दबे पांव गांव में घुसकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मुलाकात कर रहे युवक को गांव के ही अन्य युवकों ने देख लिया।

गांव की लड़की के साथ अनजान युवक को नैन मटक्का करते हुए देख युवकों का पारा चढ़ गया और उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड को दबोच लिया। दो तीन युवकों ने प्रेमी की खातिरदारी करते हुए उसकी जमकर पिटाई की। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि प्रेमी को पकड़े युवक उसके साथ गाली गलौज करते हुए बेल्ट से दे-दनादन मार दे रहे हैं।
इस दौरान गर्लफ्रेंड ने अपने प्रेमी को बचाने की भरसक कोशिश की। घटना की वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस ने युवक के साथ मारपीट करने वाले युवकों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उधर जब मामले का प्रेमी और प्रेमिका के घर वालों को पता चला तो वह भी थाने पहुंच गए और काफी गहमागहमी के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। परिजनों ने बताया है कि मारपीट का शिकार हुए युवक की लड़की के साथ जल्द शादी होने वाली है। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने यह मामला प्रेम प्रसंग का बताते हुए कहा है कि घटना में आगे की कार्यवाही की जा रही है।