गये थे बिजली चोरी पकड़ने-खुद की जान के लाले पड गये-तीन घायल

लखनऊ। चोरी से बिजली चला रहे लोगों की धरपकड़ करने के लिए गांव में गए बिजली कर्मियों को ग्रामीणों ने एकजुट होकर दौड़ा लिया और आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की। किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागे बिजली कर्मियों ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
दरअसल राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना स्थित टिकरी गांव में बिजली कर्मचारी बीती देर रात चोरी से बिजली जला रहे ग्रामीणों की धरपकड़ करने के लिए गए थे। गांव में छानबीन के दौरान परशुराम के यहां चोरी की बिजली से मोटर चलता हुआ मिला। संविदा कर्मचारी सुजीत दीक्षित ने उसकी वीडियो बनाना शुरु कर दिया। इसी बीच हुए शोर-शराबे की आवाज को सुनकर आसपास के लोग बाहर आ गए। गांव वालों ने पूछा तो कर्मचारियों ने बताया कि रात को पेट्रोलिंग कर ऐसे लोगों के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने के आदेश हैं जो चोरी से बिजली का इस्तेमाल कर रहे है। अगले दिन बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। यह बात सुनते ही गांव वालों ने बिजली कर्मियों को पीटना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की पिटाई से बचने के लिए बिजली कर्मी जब भागे तो ग्रामीणों ने पीछा कर उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस दौरान कई लोगों को चोट आई हैं। संविदा कर्मियों ने बमुश्किल मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। इस मामले को लेकर इंटोजा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। घायल कर्मचारियों में सुजीत, इंद्रजीत और शशांक समय कई अन्य बिजली कर्मी बताए गए हैं।